Wheat Production: देश में रबी फसलों की बुआई शुरू हो गई है. गेहूं रबी सीजन की प्रमुख फसल हैं. देश के सबसे बड़े रकबे मेें गेहूं की बुआई हो रही है. बारिश, बाढ़ और सूखे के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गेहूं बुआई के बाद कुछ जगहों पर पैदावार भी देखने को मिल रही है. किसान इस समय गेहूं के बीमार होने से भी परेशान हो रहे हैं. अब गेहूं में पत्तियों के पीले होने की समस्या देखने को मिल रही है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि गेहूं की पत्तियों के पीले होने के कारण क्या हैं?


पानी अधिक लग जाना


गेहूं की फसल को कम पानी की जरूरत होती है. पानी का अधिक लगना कई बार फसल पीला होने का कारण बन जाता है. दरअसल, भारी जमीन में पानी सही ढंग से नहीं जम पाता है. इससे फसल की जड़ को हवा नहीं मिल पाती. हवा न मिलने से जड़ों की ग्रोथ सही ढंग से नहीं होती और पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं. 
 
मेंगनीज की कमी हो जाना


गेहूं की पत्तियों में पीलापन मेंगनीज की कमी के कारण भी देखने को मिलता है. विशेषज्ञों का कहना है कि मेंगनीज की कमी आमतौर पर रेतीली जमीन में हो जाती है. रेतीली जमीन पर यदि गेहूं की फसल बोई जा रही है तो पत्तियां पीली पड़ जाएंगी. इनमें गेहूं के पौधों पर पीले पीले धब्बे देखने को मिलते हैं. मेंगनीज की कमी पूरी करने के लिए मेंगनीज सल्फेट का छिड़काव विशेषज्ञों की राय पर ही करना चाहिए. 


नाइट्रोजन की कमी


नाइट्रोजन की कमी का असर भी पत्तियों पर पीलेपन के रूप में सामने आता है. इसकी कमी से नीचे वाले पत्तें पीले होने से शुरू होती है. यूरिया का सही तरीके से प्रयोग न होना, जमीन में नाइट्रोजन की कमी हो जाना, अधिक बारिश से नाइट्रोजन का घटना जैसे मुख्य कारक हैं. नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए खेत में समय से छिड़काव करना चाहिए.  


गंधक की कमी भी है कारण


गंधक की कमी भी रेतीली जमीन के कारण हो जाती है. गेहूं के ग्रोथ करने के टाइम सर्दियों में बारिश लंबे समय तक हो जाए तो गंधक की कमी हो जाती है. इससे पत्तियां पीली हो जाती हैं. पहले ये पत्ती के दो तिहाई हिस्से में दिखती हैैं. बाद अन्य हिस्से को भी घेर लेती हैं. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट की राय पर जिप्सम का छिड़काव करना चाहिए. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी अफ्रीकन ब्लैक वुड, चंदन से लाख गुना ज्यादा हैं इसके भाव, जानें किस काम आती है?