Agriculture Growth: खेती में महिलाएं दिखाएंगी दमखम, आत्मनिर्भर बन बढ़ेगी इनकम, इस राज्य सरकार ने मंजूर किए 367 करोड़ रुपये
कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए ओड़िशा गवर्नमेंट ने कदम उठाए हैं. राज्य सरकार ने 367 करोड़ मंजूर किए हैं. वहीं, फल, सब्जी और मसाला खेती बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये की बजट की मंजूरी दी है.
Agriculture Growth In Odisha: केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. सरकारों की कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक किसान खेतीबाड़ी से जुड़े. इससे भारत की कृषि प्रधान देश वाली पहचान कायम रहे. पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी खेतीबाढ़ी मेें सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकारें प्रयासरत रहती हैं. अब ओडिशा गवर्नमेंट ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को 367 करोड़ मंजूर
ओड़िशा गवर्नमेंट महिलाओं को सशक्त और आत्मनर्भिर बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली ओडिशा कैबिनेट ने राज्य में महिलाओं के लिए 367.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. यह धनराशि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने पर खर्च होगी. वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक राज्य क्षेत्र योजना ‘कृषि में महिलाओं का सशक्तिकरण और महिला एसएचजी के उद्यमिता’ को बढ़ावा देने के लिए धनराशि की मंजूरी दी गई है.
आलू, सब्जी, मसालों को बढ़ाने के लिए 1124 करोड़ रुपये
राज्य सरकार फल, सब्जी और मसाला कारोबार के प्रोत्साहन पर भी काम कर रही है. राज्य सरकार ने आल, सब्जी और मसाला खेती को बढ़ावा देने के लिए 1142.24 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह धनराशि वर्ष 2022-23 से वर्ष 2025-26 तक 4 वर्षाें के लिए खर्च होगी. राज्य सरकार एग्रीकल्चर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है.
सब्जी उत्पादन की अन्य राज्यों पर कम होगी निर्भरता
राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में सब्जियों का उत्पादन बंपर हो. राज्य सरकार आलू, प्याज, टमाटर, फूलगोभी और गोभी के साथ मसाला उत्पादन पर जोर दे रही है. राज् सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इस कवायद से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगी. किसानों की इनकम बढ़ेगी. आलू, प्याज और बीज मसाले जैसी सब्जियों को लेकर अभी ओड़िशा दूसरे राज्यों पर निर्भर है. प्रदेश सरकार इसी निर्भरता को खत्म कर सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना चाहती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.