(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Earth Day 2023: पृथ्वी दिवस पर सरोवरों को बचाएगी ये सरकार, बनाये जाएंगे सेल्फी पॉइंट
उत्तर प्रदेश सरकार विश्व पृथ्वी दिवस को लेकर सरोवरों को संवारने में जुटी हुई है. अमृत सरोवर महोत्सव स्कीम के तहत सरोवरों को सेल्फी प्वॉइंट बनाया जा रहा है.
World Earth Day 2023 theme: हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस धरा को कैसे सुंदर बनाया जाए और कैसे प्राकृतिक वस्तुओं दिवस का संरक्षण किया जाए. दुनिया के हर देश इस दिशा में कदम उठाते हैं. भारत में भी अलग अलग राज्य सरकार अपने स्तर से तैयारियां कर रही हैं. विश्व पृथ्वी दिवस को लेकर भारत सरकार गंभीर है. वहीं, उत्तर प्रदेश में तो इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. तालाब यानि सरोवर भू संरक्षण और जमीन की उर्वरकता और नमी बनाए रखने का बड़ा माध्यम होते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पृथ्वी दिवस पर सरोवरों को संवारने पर जोर दिया है.
अमृत सरोवर महोत्सव स्कीम को समझिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत सरोवर महोत्सव स्कीम शुरू की थी. इस योजना को देशभर के लिए लागू किया गया था. योजना के तहत हर एक जिले में 75 से अधिक तालाब खुदवाने थे. इन तालाबों की मदद से भूजल संरक्षण को मदद मिलती.
उत्तर प्रदेश सरकार सरोवरों को बना रही सेल्फी प्वाइंट
अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों को संवारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहल की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार विश्व पृथ्वी दिवस पर राज्य में बने सभी सरोवरों को सजाने का काम कर रही हैं. इसके बाद इन्हें सेल्फी प्वाइंट के लिए तैयार किया जाएगा. प्रदेश सरकार का मानना है कि सरोवरों को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे यहां साफ- सफाई बेहतर हो सकेगी. कई तरह के सूक्ष्म उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
संवरेंगे 10 हजार तालाब
अमृत सरोवर योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 10 हजार सरोवर बनाए गए हैं. राज्य सरकार ने योजना में बढ़-चढ़कर भागीदारी की है. अब सरोवरों को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सरोवरों के सुधरने से स्वच्छता मूवमेंट को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही टूरिस्ट प्लेस बनने के कारण स्थानीय लोगों की इनकम भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: Wheat Procurement: गेहूं खरीद के बाद 72 घंटे में भेजा 933 करोड़ रुपये, खाते में पैसा देख खुश हुए किसान