World Food India 2023: पीएम मोदी करेंगे वर्ल्ड फूड इंडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी आज मेगा फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री 1 लाख से अधिक एसएचजी को प्रारंभिक पूंजी सहायता वितरित करेंगे.
World Food India 2023 Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में मेगा फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्घाटन करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा. जिसमें 80 से अधिक देशों के 1 हजार दो सौ से अधिक प्रदर्शक और प्रतिभागी भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को कार्यशील पूंजी सहायता भी वितरित करेंगे. इसके अलावा पीएम फूड स्ट्रीट का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि दुनिया को समृद्ध भारतीय खाद्य संस्कृति को दिखाने के लिए अनेक मंडप स्थापित किए जाएंगे. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के अलग-अलग पहलुओं पर करीब 50 संवाद सत्र भी आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम का समापन 5 नवंबर को होगा.
इस दौरान पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए एक लाख से ज्यादा एसएचजी सदस्यों के लिए प्रारंभिक पूंजी सहायता वितरित करेंगे. पीएमओ की ओर से कहा गया है कि इस समर्थन से एसएचजी को बेहतर पैकेजिंग और गुणवत्तापूर्ण विनिर्माण के माध्यम से बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को 'दुनिया की खाद्य टोकरी' के रूप में प्रदर्शित करना है. साथ ही वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज साल के रूप में मनाना भी है. ये कार्यक्रम सरकारी निकायों, उद्योग के पेशेवरों, किसानों, उद्यमियों व अन्य हितधारकों को चर्चा में शामिल होने, साझेदारी स्थापित करने और कृषि-खाद्य क्षेत्र में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए एक नेटवर्किंग और व्यापार मंच देगा.
विदेशी खरीदार होंगे शामिल
भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में नवाचार और उसके सामर्थ्य को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग मंडप स्थापित होंगे. साथ ही कार्यक्रम में वित्तीय सशक्तिकरण, गुणवत्ता आश्वासन और मशीनरी तथा प्रौद्योगिकी में नवाचार पर जोर देने के लिए 48 सेशन भी आयोजित होंगे. वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम में 80 से ज्यादा देशों के 1200 से अधिक विदेशी खरीदार शामिल होंगे. इवेंट के आयोजन नीदरलैंड पार्टनर के रूप में काम करेगा. वहीं, जापान कार्यक्रम का फोकस देश होगा.
यह भी पढ़ें- बैंगन की खेती बना देगी किसानों को अमीर, सिर्फ करना होगा ये काम