हापुस, अल्फांसो या फिर कुछ... सबसे महंगा आम कौन सा होता है?
Miyazaki Mango: क्या आपको दुनिया के सबसे महंगे आम के बारे में पता है. दुनिया का सबसे महंगा आम लाखों रुपये किलो के भाव में बिकता है.
World Most Expensive Mango: गर्मी का सीजन आते ही आम की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है. आम की मांग भी बढ़ रही है. आपने हापुस, अल्फांसो, लंगड़ा, दशहरी आम तो बहुत खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी बैगनी रंग का आम खाया है? जी हां बैंगनी... दरअसल ये बैंगनी रंग का आम मुख्यतौर पर जापान में उगाया जाता है. इस आम की कीमत इतनी होती है कि इसके एक किलो के रेट में आप कई किलो दशहरी से लेकर अल्फांसो आम तक ले आएंगे.
जापान में उगने वाले इस आम का नाम मियाज़ाकी है. इसके नाम से ज्यादा इस आम की कीमत खास है. ये आम 2.75 लाख रुपये किलो तक के भाव में बिकता है. इस आम की विशेषता की बात करें तो इसका वजन करीब 350 ग्राम होता है और इसमें 15 फीसदी से ज्यादा चीनी होती है. इस आम को एक बेहद ही खास तरफ से तैयार किया जाता है. पेड़ पर इसका फल आ जाने के बाद एक-एक फल को जालीदार कपड़े से बांधा जाता है. जिस कारण इसका रंग बदलता है.
बहुत फायदेमंद है ये आम
मियाज़ाकी आम की खेती करने का तरीका आसान नहीं है. इस आम की खेती करने में विशेष देखभाल की जरूरत होती है. साथ ही ये आम बहुत कम मात्रा में पैदा होता है, जिससे इसकी डिमांड काफी अधिक रहती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो मियाज़ाकी आम के अंदर विटामिन ए बेहद अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है.
वहीं, इस आम के अंदर पोटेशियम भी होता है, जोकि ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में काफी मदद करता है. मियाज़ाकी आम के अंदर एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं. ये आम त्वचा से लेकर बालों तक सबके लिए बेहद फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें- क्या गर्मी से पड़ेगा गेहूं के उत्पादन पर असर, जानिए इस बार कैसी रहेगी गेहूं की पैदावार