भारत में यहां की गाय है दुनिया की सबसे महंगी! एक की कीमत 35 करोड़ के पार
जिस ब्रीड की ये गाय है वो आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पाई जाती है. इसी जिले से ही इस ब्रीड को ब्राजील भेजा गया था. यहीं से ये गाय पूरी दुनिया में फैल गई.
World's Most Expensive Cow: पूरी दुनिया में रहने वाले करोड़ों हिंदू गाय को माता मानते हैं. भारत में इस जीव की पूजा होती है. आयुर्वेद में गाय के दूध को अमृत के समान बताया गया है. भारत के गावों में आज भी आपके ज्यादातर घरों में गाय देखने को मिल जाएगी. हालांकि, आज हम देसी गायों की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी गाय की बात कर रहे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भले ही ये गाय विदेश में है, लेकिन इसका संबंध भारत से है. चलिए आज आपको इसी खास गाय के बारे में बताते हैं.
कौन सी है ये गाय?
इस गाय का नाम है वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस. ये नेलोर ब्रीड की गाय है. दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में इस गाय के एक तिहाई हिस्से के मालिकाना हक को 1.44 मिलियन डॉलर में बेचा गया है. यानी लगभग 11 करोड़ रुपयों में. अब इसकी कुल कीमत का अंदाजा इससे लगाया जाए तो वो 4.3 मिलियन होती है. इसे भारतीय रुपयों में कनवर्ट करें तो लगभग 35 करोड़ रुपये होता है. इस गाय की उम्र लगभग साढ़े चार साल है.
भारत से क्या है इस गाय का संबंध
इस गाय का संबंध भारत से बहुत खास है. दरअसल, जिस ब्रीड की ये गाय है वो आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पाई जाती है. इसी जिले से ही इस ब्रीड को ब्राजील भेजा गया था. यहीं से ये गाय पूरी दुनिया में फैल गई और आज पूरी दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई है. कहा जाता है कि इस ब्रीड की लगभग 16 करोड़ गाय पूरी दुनिया में मौजूद हैं.
इतनी महंगी क्यों होती है ये गाय?
नेलोर ब्रीड की गाय पूरी दुनिया में सबसे महंगी इसलिए बिकती हैं क्योंकि ये कहीं भी खुद को एडजस्ट कर लेती हैं और दूध भी खूब देती हैं. इसके साथ ही इनके दूध में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेस्ट होते हैं. चमकदार सफेद और ढीली त्वचा वाली ये गाय बेहद सीधी होती हैं. इनके कंधों पर एक कूबड़ निकला होता है. इन गायों की त्वचा ढीली भले होती है, लेकिन ये काफी कठोर होती है. इसकी वजह से ये गाय अधिक तापमान को भी झेल लेती है और खून चूसने वाले कीड़े भी इन्हें नहीं परेशान कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ धान नहीं, बारसात में इन फसलों की खेती से भी होती है बंपर कमाई