Worlds Most Expensive Fish Price: आज के समय में बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर में मछलियां रखते हैं साथ ही मछली पालन का बिजनेस भी काफी बढ़ गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी मछली कौन सी है? दुनिया में बहुत बड़ी संख्या में मछलियां हैं. इन मछलियों का रंग- रूप भी अलग- अलग है. किसी को शार्क नाम दिया गया है तो किसी को व्हेल लेकिन दुनिया की सबसे महंगी फिश इन सबसे अलग है. इस मछली की कीमत करोड़ों में है.


दुनिया की सबसे महंगी मछली का दर्ज अटलांटिक ब्लूफिन टूना को मिला है. ये फिश दुनिया की सबसे कीमती मछलियों में से एक है. जिसे खरीदने की हर कोई कल्पना भी नहीं कर सकते है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस मछली की उम्र 40 से अधिक होती है. साथ ही इसका वजन भी 200 किलो से ज्यादा होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ महीने पहले जापान में ब्लूफिन टूना की बोली लगी थी. जहां करीब 210 किलो की एक मछली 2 लाख 70 हजार अमेरिकी डॉलर से भी अधिक में बिकी थी. अगर हम भारतीय रुपये में बात करें तो ये कीमत 2 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा है.  


विलुप्त हो रही प्रजाति


कुछ देशों में तो इस मछली को पकड़ना अपराध है. इस पकड़ने पर जेल तक हो सकती है. टूना मछली दुनिया की सबसे बड़ी मछलियों में से एक है. ये मछली प्रशांत महासागर और उत्तरी ध्रुवीय समुद्र में मिलती है. यह मछली ज्यादातर समुद्र की गहराइयों में पाई जाती है. फिलहाल मछली की ये प्रजाति विलुप्त होती जा रही है. इसका आकार टूना प्रजाति की मछलियों में सबसे ज्यादा बड़ा होता है. इसके अलावा ये मछली बहुत तेजी से तैरती है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये मछली पनडुब्बी से निकलने वाले टॉर्पीडो हथियार की तरह होती है. ये कम समय ज्यादा दूरी तय कर सकती है.


यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कर सकते हैं काली मिर्च की खेती, समझिए पूरा प्लान