बस सिर्फ 100 गज जमीन चाहिए... फिर मशरूम उगाकर हर महीने आने लगेंगे पैसे!
आप अपनी 100 गज जमीन पर भी मशरूम की खेती कर बढ़िया लाभ हासिल कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए 15 से 22 डिग्री तापमान अच्छा बताया जाता है.
Mushroom Cultivation: यदि आपके पास 100 गज जगह है और आप खेती करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप केवल 100 गज जगह में ही खेती कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको मशरूम की खेती करनी होगी. मशरूम को ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है और ये आसानी उगने के साथ बाजार में बिक भी जाता है. ऐसे में मशरूम की खेती करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
देश में तेजी से बढ़ रही मांग
बता दें कि मशरूम को उगाने के लिए खेत की आवश्यकता नहीं होती है. समय के साथ भारत में भी मशरूम की मांग बढ़ी है. अक्टूबर के महीने से लेकर मार्च तक इसकी खेती की जाती है. मशरूम उगाने के लिए आप गेहूं या फिर चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार के लें. कंपोस्ट खाद तैयार होने में एक माह का समय लगता है. फिर आप किसी ठोस स्थान पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगा दें. बीज को कंपोस्ट से ढक दें और फिर लगभग 40 से 50 दिन के अंदर मशरूम तैयार हो जाएगा.
होता है बम्पर फायदा
मशरूम की खेती कर उसे बेचना काफी मुनाफे का सौदा साबित होता है. इसमें लागत का 10 गुना तक का फायदा हो जाता है. मशरूम की खेती के लिए 15 से 22 डिग्री तापमान अच्छा होता है. अधिक तापमान होने पर फसल खराब हो सकती है. इसके अलावा 80 से 90 फीसदी नमी होनी चाहिए. मशरूम की अच्छी पैदावार के लिए पुराने बीज का इस्तेमाल ना करें. इस तरह आप भी अपनी जगह में मशरूम की खेती कर बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- शानदार आमदनी के लिए स्वीट कॉर्न की खेती कर सकते हैं किसान भाई, इन बातों का रखना होगा ध्यान