महीनों में लखपति बना देगी यह मछली, जानिए इसके पालन का तरीका
Ornamental Fish Farming: आज हम आपको मछली की ऐसी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके पालन से तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी है यह मछली. और कैसे कर सकते हैं इसका पालन.
![महीनों में लखपति बना देगी यह मछली, जानिए इसके पालन का तरीका you can earn benefits in lakhs by fish farming of this fish know the details महीनों में लखपति बना देगी यह मछली, जानिए इसके पालन का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/db92ad9c86114026b082c51d25c434111711878885317907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ornamental Fish Farming: किसानों के लिए खेती के अब नए-नए आयाम पैदा हो रहे हैं. किसानों का बिजनेस भी काफी बढ़ रहा है. अब नई-नई तकनीक के साथ किसान अलग-अलग चीजों का व्यवसाय करने लगे हैं. किसानों के बीच मछली पालन का रुझान भी काफी बढ़ा है.
अब कई किसान इस व्यवसाय को अपना रहे हैं. और इससे तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. आज हम आपको मछली की ऐसी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके पालन से तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी है यह मछली. और कैसे कर सकते हैं इसका पालन.
कैसे करें सजावटी मछलियों का पलान?
मछली पालन का व्यवसाय धीरे-धीरे काफी बढ़ चुका है. लोगों की मछली के लिए काफी डिमांड होती है. इसलिए अब कई नए किसान भी इस व्यवसाय की ओर आकर्षित हुए हैं. घरों में लोगों को सजावटी मछली रखने का काफी शौक होता है. लोग अपने एक्वेरियम में तरह-तरह की सजावटी मछलियां रखते हैं. इसलिए सजावटी मछलियों का पालन काफी बढ़ चुका है.
सजावटी मछली के पालन के लिए आपको कम से कम 500 वर्ग मीटर जगह चाहिए होती है. जहां आप आप सीमेंट और कंक्रीट का टैंक बनाकर आसानी से सजावटी मछलियों का उत्पादन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको बड़े पैमाने पर सजावटी मछलियों का व्यवसाय करना है. तो फिर आपको एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन की जरूरत होती है. इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में ताजा पानी, और बेहतरीन गुणवत्ता वाले ब्रूड स्टॉक चाहिए होते हैं.
इसके साथ ही आपको बिजली सप्लाई का भी पूरा ध्यान रखना होता है. सजावटी मछलियों की कुल 18 प्रजातियां है. इसके पालन के लिए आपको नर और मादा दोनों के अनुपात को अच्छे से मेंटेन करना होता है. इनके भोजन के लिए आप 35% प्रोटीन का इस्तेमाल करें. सही से देखभाल करने पर 4 महीने के भीतर ही यह मछलियां तैयार हो जाती है
सजावटी मछलियों से तगड़ा मुनाफा
इसके व्यवसाय में मुनाफे की बात की जाए तो वह काफी अच्छा होता है. इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती. मछलियों के लिए जगह और उनके फीडिंग के लिए समान और उनके रखरखाव की व्यवस्था पर खर्चा होता है. सजावटी मछलियों को व्यवसाय से लाखों का फायदा हो सकता है. अगर आप इसमें बड़े पैमाने पर तकरीबन 25 से 30 लाख रुपए तक इन्वेस्ट करते हैं. तो फिर आप आराम कम से कम हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, 1 किलोग्राम में आ जाएगा एक नया आईफोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)