Beekeeping: मधुमक्खी पालन से भी हो सकती है लाखों की कमाई, ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस
Beekeeping: अधिकतर लोग नौकरी छोड़ बिजनेस करना शुरू कर रहे हैं. आप भी बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए मधुमक्खी पालन करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ऐसा कर आप हर साल लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.
अधिकतर लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह भी अब धीरे धीरे बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं और सोचते हैं कि कौन सी चीज का बिजनेस सही रहेगा, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे कर आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. आईए जानते हैं उस बिजनेस के बारे में.
मधुमक्खी पालन
आजकल मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय बन गया है. यह एक ऐसा कारोबार है, जिसे लोग बड़ी मोटी कमाई करने के लिए करते हैं. इससे किसानों को अधिक पैदावार प्राप्त करने में काफी मदद मिलती है. यह कम खर्चीला घरेलू उद्योग है, जिसे हर वर्ग के लोग अपना कर लाभ पा सकते हैं. शहद का बिजनेस करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं. पहला आप किसानों से शहद लेकर अपनी ब्रांडिंग के साथ पैक कर इसे बाजार में बेच सकते हैं, तो वहीं दूसरा आप खुद ही मधुमक्खी पालन कर शहद निकालकर अपनी ब्रांडिंग के साथ इसे बाजार में बेच सकते हैं.
सरकार का मिलेगा सहयोग
मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए लोगों को सरकार का भी सहयोग मिलता है. इसके लिए सरकार आपको सब्सिडी भी देगी. राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) और नाबार्ड (NABARD) के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई-नई योजनाओं की शुरुआत की है. इसके लिए आप .... पर जा कर चेक कर सकते हैं. सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. बता दे कि झारखंड और बिहार सरकार किसानों को 80 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है.
इन बातों का रखें ध्यान
मधुमक्खी पालन के लिए आप स्थानीय मधुमक्खी पालन संघ में शामिल हो सकते हैं. मधुमक्खी पालन के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां फूलों की पर्याप्त मात्रा हो. शांत जगह पर मधुमक्खी पालन करना सही रहेगा. मधुमक्खी पालन कर आप हर साल लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसा करने पर आपको लागत भी कम आएगी और मुनाफा भी शानदार होगा.