इस घास की खेती करके आप कमा सकते हैं लाखों, तेल भी बहुत महंगा बिकता है
इस घास का नाम है लेमन ग्रास. इसे कुछ लोग लेमन घास भी कहते हैं. इसका नाम लेमन घास इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी महक कुछ कुछ नींबू के जैसी है. यह कई बीमारियों में बहुत फायदेमंद साबित होता है.
अगर आप खेती किसानी करते हैं और पारंपरिक खेती से आपको ज्यादा कुछ लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आपको इस खास घास की खेती ट्राई करनी चाहिए. ये घास देखने में तो एक आम घास की तरह है लेकिन बाजार में इसकी कीमत बहुत है, अगर आपने इसकी खेती सही से की तो आप सिर्फ इसी के फसल से लाखों रुपये कमा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसकी खेती के लिए आपको बहुत ज्यादा इनवेस्ट करने की जरूरत भी नहीं है. यानी आप कम खर्च में अच्छा मुनाफा बना सकते हैं.
कौन सा है ये घास
इस घास का नाम है लेमन ग्रास. इसे कुछ लोग लेमन घास भी कहते हैं. इसका नाम लेमन घास इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी महक कुछ कुछ नींबू के जैसी है. यह कई बीमारियों में बहुत फायदेमंद साबित होता है, इसीलिए इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है. इस घास को लेकर सबसे अच्छी बात ये है कि आप इससे पैसा तो कमाते ही हैं, इसके साथ ही आप लेमन ग्रास के तेल से भी मोटा पैसा कमाते हैं. देखा जाए तो इसके तेल से ही असली कमाई होती है. अगर आप इसका तेल नहीं निकालना चाहते हैं तो आप केवल इस घास को ही बड़ी बड़ी कंपनियों को बेच सकते हैं और फिर वो इसका तेल निकाल कर बाजार में बेच देंगी.
कैसे होती है इसकी लेमन घास की खेती?
इसकी खेती की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए पूरा खेत खराब नहीं करना होता है. आप इसकी खेती खेतों की मेड़ पर कर सकते हैं. यानि मेन खेत में आप जो चाहें फसल लगा लें, वहीं उसकी मेड़ों पर लेमन ग्रास उगा लें, इससे किसान भाइयों को एक साथ दो तरह से मुनाफा होगा. अगर आप इसकी अच्छी पैदावार चाहते हैं तो हर 15 दिन में इसे पानी देते रहें. इस फसल की खेती फरवरी से जुलाई तक होता है, यानी ये समय इसकी खेती के लिए सबसे मुफीद है.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि के 6000 की जगह अब किसानों को मिलेगा 10000 रुपये, सरकार ने लिया बड़ा फैसला