SSC AP 10th Result 2024 OUT @results.bse.ap.gov.in, BSEAP Class 10 Results, एपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2024

BSEAP AP SSC Result 2024 OUT @results.bse.ap.gov.in (एपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2024): आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन AP Board CGG SSC की परीक्षा 18 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई. पिछले साल यानी 2023 में BSEAP ने 10th का रिजल्ट 6 मई 2024 को घोषित किया था.


BSEAP AP SSC Result 2024 OUT (एपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2024): बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश के द्वारा आयोजित CGG SSC एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट बैठते हैं. एपी बोर्ड में CGG SSC कक्षा का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी कर दिया गया. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

स्टूडेंट के लिए CGG SSC की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें एपी बोर्ड CGG SSC का रिजल्ट

  • इसके लिए एपी बोर्ड की वेबसाइट- results.cgg.gov.in पर जाएं
  • यहां CGG SSC एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

एपी बोर्ड CGG SSC रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
एपी बोर्डCGG SSC18 मार्च 202430 मार्च 202422 अप्रैल 2024
एपी बोर्डCGG SSC3 अप्रैल 202318 अप्रैल 20236 मई 2023
एपी बोर्डCGG SSC27 अप्रैल 20229 मई 20224 जून 2022
एपी बोर्डCGG SSC7 जून 202116 जून 20216 अगस्त 2021
एपी बोर्डCGG SSC23 मार्च 20208 अप्रैल 202013 अगस्त 2020
एपी बोर्ड10th2 अप्रैल 201918 मार्च 201914 मई 2019
एपी बोर्ड10th15 मार्च 201829 अप्रैल 201829 अप्रैल 2018
एपी बोर्डManabadi 10th21 मार्च 20177 अप्रैल 20176 मई 2017
एपी बोर्डCGG SSC21 मार्च 20167 अप्रैल 201610 मई 2016
एपी बोर्ड10th26 मार्च 201516 अप्रैल 201520 मई 2015