Assam Board 12th Science Result 2020 (असम बोर्ड HSSLC Science रिजल्ट 2020)

असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (Assam Board HSSLC Science रिजल्ट 2020): Assam Board HSSLC Science की परीक्षा 12 फरवरी 2020 से 27 मार्च 2020 के बीच हुई थी जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. देश में हुए लॉकडाउन के कारण असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद अभी कॉपियाँ चेक नहीं कर पाया है. Assam Board कॉपियां चेक करने का काम कब शुरू करेगा और रिजल्ट कब घोषित होंगे इस लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.


असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (Assam Board) HSSLC Science रिजल्ट 2020: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित HSSLC Science परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने HSSLC Science की परीक्षा का आयोजन से शुरू भी कर दिया लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और Assam Board कुछ विषयों की परीक्षा नहीं ले पाया. अब बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब होगी और कॉपियां चेक कब हो पायेंगी इसे लेकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले साल असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा HSSLC Science की परीक्षा 12 फ़रवरी 2019 से 14 मार्च 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 25 मई 2019 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

असम बोर्ड हायर सेकेंडरी का रिजल्ट हुआ घोषित यहाँ करें चेक

असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा HSSLC Science के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.

कैसे चेक करें असम बोर्ड HSSLC Science का रिजल्ट

  • इसके लिए असम बोर्ड की वेबसाइट- resultsassam.nic.in पर जाएं
  • यहां HSSLC Science एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

असम बोर्ड HSSLC Science रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
असम बोर्डHSSLC12 फ़रवरी 201914 मार्च 2019 
असम बोर्ड12th Science12 फ़रवरी 201914 मार्च 201925 मई 2019
असम बोर्ड12th Science23 फरवरी 201822 मार्च 201831 मई 2018
असम बोर्डHigher Secondary Science20 फरवरी 201720 मार्च 201731 मई 2017
असम बोर्डHSSLC Scienceफरवरी 2016मार्च 20162 जून 2016 at 11:00 AM
असम बोर्ड12th Science16 फरवरी 201516 मार्च 201530 मई 2015 10:00 AM

असम बोर्ड 12th Science रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

असम बोर्ड 12th Science का रिजल्ट कब आयेगा?

रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी असम बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लॉकडाउन खुलने के बाद ही असम बोर्ड इस पर कोई फैसला लेगा. Assam Board द्वारा 12th Science के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Assam Board HSSLC Science का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Assam Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2020 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी Assam Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन Assam Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि असम बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे.

कब तक दोबारा शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य

Assam Higher Secondary Educational Council (Assam Board) ने असम बोर्ड की कक्षा 12th Science की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

असम बोर्ड के 12th Science के परिणाम Assam Board की आधिकारिक वेबसाइट्स www.ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

इस माह रिजल्‍ट जारी होना लग रहा है मुश्किल

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 10वीं की परीक्षा को संपन्न हो जानी चाहिये थी जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़कर अब 03 मई हो गई है। ऐसे में यह मुश्किल नज़र आ रहा है कि रिजल्‍ट अप्रैल माह में जारी किए जा सकें। हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

असम बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ahsec.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल असम बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट www.ahsec.nic.in पर किए गए हैं। असम बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, HSSLC Science की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.