Karnataka Board 1st PUC Science Result 2022 (कर्नाटक बोर्ड PUC Science 1st Year रिजल्ट 2022) | 1st PUC Science Result Dates, karresults.nic.in Results 2022

डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (Karnataka Board PUC Science 1st Year रिजल्ट 2022): Karnataka Board PUC Science 1st Year की परीक्षा से के बीच हुई थी जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. देश में हुए लॉकडाउन के कारण डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन अभी कॉपियाँ चेक नहीं कर पाया है. Karnataka Board कॉपियां चेक करने का काम कब शुरू करेगा और रिजल्ट कब घोषित होंगे इस लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.


डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन (Karnataka Board) PUC Science 1st Year रिजल्ट 2022: डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन के द्वारा आयोजित PUC Science 1st Year परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित होने के लिए रजिस्टर हुए थे. डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन ने PUC Science 1st Year की परीक्षा का आयोजन से शुरू भी कर दिया लेकिन इसी बीच देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और Karnataka Board कुछ विषयों की परीक्षा नहीं ले पाया. अब बाकि बचे विषयों की परीक्षा कब होगी और कॉपियां चेक कब हो पायेंगी इसे लेकर स्टूडेंट्स चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले साल डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन ने कक्षा PUC Science 1st Year की परीक्षा 30 Jan 2019 से 11 फरवरी 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन द्वारा कक्षा PUC Science 1st Year के एग्जाम लॉकडाउन के पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न करा लिये गए थे, लेकिन देश में घोषित लॉकडाउन के कारण बोर्ड अभी स्टूडेंट्स की कॉपियाँ चेक करने का काम नहीं हो पाया है. अब लॉकडाउन खुलते ही डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए स्टूडेंट्स की कॉपियां करना चाहेगा जिससे जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित कर सके.

कैसे चेक करें कर्नाटक बोर्ड PUC Science 1st Year का रिजल्ट

  • इसके लिए कर्नाटक बोर्ड की वेबसाइट- karresults.nic.in पर जाएं
  • यहां PUC Science 1st Year एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

कर्नाटक बोर्ड PUC Science 1st Year रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
कर्नाटक बोर्डPUC Science 1st Year   
कर्नाटक बोर्ड11th Science30 Jan 201911 फरवरी 201915 अप्रैल 2019
कर्नाटक बोर्ड11th Science8 फरवरी 201821 फरवरी 201830 अप्रैल 2018
कर्नाटक बोर्ड1st Year PUC Science18 फरवरी 20174 अप्रैल 2017मई 2017
कर्नाटक बोर्डPUC Science 1st Year17 फरवरी 201627 फरवरी 201625 मई 2016 at 11:00 AM
कर्नाटक बोर्ड11th Science12 मार्च 201427 मार्च 201418 मई 2015 11:30 AM