Kerala Board 12th Result 2020 (केरल बोर्ड Plus Two रिजल्ट 2020)

केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (Kerala Board Plus Two रिजल्ट 2020): Kerala Board Plus Two की परीक्षा 10 मार्च 2020 से 26 मार्च 2020 के बीच होनी है. पिछले साल DHSE Kerala ने 12th का रिजल्ट 8 मई 2019 को घोषित किया था.


केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (Kerala Board) Plus Two रिजल्ट 2020: केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के द्वारा आयोजित Plus Two एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट बैठते हैं. केरल बोर्ड ने प्लस 2  का रिजल्ट 15 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर घोषित कर दिया था.

केरल बोर्ड प्लस 2 रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

स्टूडेंट के लिए Plus Two की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें केरल बोर्ड Plus Two का रिजल्ट

  • इसके लिए केरल बोर्ड की वेबसाइट- results.kerala.nic.in पर जाएं
  • यहां Plus Two एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

केरल बोर्ड Plus Two रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
केरल बोर्डPlus Two10 मार्च 202026 मार्च 202015 जुलाई 2020 दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर 
केरल बोर्ड12th6 मार्च 201927 मार्च 20198 मई 2019
केरल बोर्ड12th7 मार्च 201827 मार्च 201810 मई 2018
केरल बोर्डHSE8 मार्च 201728 मार्च 201715 मई 2017
केरल बोर्डPlus Two2 मार्च 201621 मार्च 201610 मई 2016 at 3:00 PM
केरल बोर्ड12thफरवरी 2015मार्च 201521 मई 2015 at 12:00 PM