{**LIVE मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024**} MP Board 12th Result 2024, MPBSE 12th Result, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in

MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live (मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024): माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की तरफ से 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 की तारीख तय की गईं. इसके नतीजे बोर्ड की तरफ से जारी कर दिए. बोर्ड की ओर से घोषित रिजल्ट को छात्र सबसे पहले mp12.abplive.com, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर चेक कर सकेंगे.


MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live (मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024):माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश के द्वारा आयोजित 12वीं परीक्षा के लिए हर वर्ष की तरह इस बार बार लाखों छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. इस बार एमपी बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा के आयोजन के लिए 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच की तारीख निर्धारित की. 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया. साथ ही नकल पर नकेल कसने के लिए बोर्ड ने संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की व्यवस्था की. परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

MP Board 10वीं का रिजल्ट 2024: यहां करें चेक

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे, इस पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इनकी घोषणा हो सकती है. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश के द्वारा रिजल्ट की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

स्टूडेंट के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट 

  1. MPBSE का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं. 
  2. वहां होमपेज पर एमपी बोर्ड बारहवीं रिजल्ट नाम का एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें. 
  3. ऐसा करते ही आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे. 
  4. अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि बताई गई जगह पर सही-सही डालें. 
  5. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  6. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

SMS से ऐसे पाएं रिजल्ट –

एमपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट एसएमएस से पाने के लिए स्टूडेंट्स यह तरीका अपना सकते हैं. अपने फोन पर टाइप करें MPBSE12 इसके बाद लिखें अपना रोल नंबर और भेज दें 56263 पर. मान लीजिए आपा रोल नंबर है 987654 तो लिखें MPBSE12 987654 और भेज दें 56263 पर. इतना करने से घोषित हो जाने के बाद आपका रिजल्ट फोन पर एसएमएस के रूप में भेज दिया जाएगा. 

कैसे चेक करें MP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए मप्र बोर्ड की वेबसाइट- mpresults.nic.in पर जाएं
  • यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

मप्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
मप्र बोर्ड12वीं6 फरवरी 20245 मार्च 2024अभी घोषित नहीं
मप्र बोर्ड12वीं2 मार्च 20231 अप्रैल 202325 मई 2023
मप्र बोर्ड12वीं17 फरवरी 202212 मार्च 202229 अप्रैल 2022
मप्र बोर्ड12वीं1 मई 202118 मई 202129 जुलाई 2021
मप्र बोर्ड12वीं2 मार्च 202031 मार्च 202027 जुलाई 2020
मप्र बोर्ड12th2 मार्च 201912 अप्रैल 201915 मई 2019
मप्र बोर्ड12th1 मार्च 20183 अप्रैल 201814 मई 2018
मप्र बोर्डIntermediate1 मार्च 201731 मार्च 201712 मई 2017
मप्र बोर्ड12वीं2 मार्च 201629 मार्च 201616 मई 2016
मप्र बोर्ड12th2 मार्च 20157 अप्रैल 201516 मई 2015

मप्र बोर्ड 12th रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

मप्र बोर्ड 12th का रिजल्ट कब आयेगा?

एमपी बोर्ड क्लास 12वीं का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा.

MP Board 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

MP Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या ABP न्यूज़ के पेज mp12.abplive.com पर विजिट करना होगा, वहां आपको HSC (Class 12th) Examination Results -2024 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी MP Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है, लेकिन MP Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा. बहुत हद तक संभव है कि मप्र बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए कि अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढ़ाई अभी से शुरू कर दें.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

मप्र बोर्ड के 12th के परिणाम MP Board की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

मप्र बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी मप्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल मप्र बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट mpbse.nic.in पर किए गए हैं। मप्र बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 12th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.