NIOS Board 12th Result 2020 (एनआईओएस बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS Board 12वीं रिजल्ट 2020): NIOS Board 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2020 से 24 अप्रैल 2020 के बीच होनी है. पिछले साल National Open Schooling ने 12th का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में को घोषित किया था.


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS Board) 12वीं रिजल्ट 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के द्वारा आयोजित 12वीं एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट बैठते हैं. एनआईओएस बोर्ड में 12वीं कक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. हालांकि, रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

स्टूडेंट के लिए 12वीं की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें एनआईओएस बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए एनआईओएस बोर्ड की वेबसाइट- www.nios.ac.in/results/results.asp पर जाएं
  • यहां 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

एनआईओएस बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
एनआईओएस बोर्ड12वीं24 मार्च 202024 अप्रैल 2020 
एनआईओएस बोर्ड12th2 अप्रैल 201929 अप्रैल 2019 
एनआईओएस बोर्ड12th15 मार्च 201829 मार्च 20184 जून 2018
एनआईओएस बोर्डSr. Secondary29 अप्रैल 20176 मई 20172 जून 2017
एनआईओएस बोर्ड12वींमार्च 2016अप्रैल 20169 जून 2016 at 3:00 PM
एनआईओएस बोर्ड12thफरवरी 2015मार्च 201510 जून 2015 at 4:00 PM