Punjab Board 10th/12th Result 2024: देखें पंजाब बोर्ड 10वीं/12वीं परीक्षा परिणाम | PSEB Result, pseb.nic.in Results 2024

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (10वीं/12वीं रिजल्ट 2024): पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुईं. वहीं, 12वीं के एग्जाम 13 फरवरी 2024 से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुए. बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 18 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए. फिलहाल 12वीं के नतीजों की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. पंजाब बोर्ड के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab Board) 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 के मध्य सफलतापूर्वक पूरी कराई थी और 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी 2024 से 30 मार्च 2024 के बीच कराई गई थी.

पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देखने के लिये बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर विजिट करें

कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए पंजाब बोर्ड की वेबसाइट- www.pseb.ac.in पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

कहां चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

जैसे ही पंजाब बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

बोर्ड का नाम: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड
परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम
आधिकारिक वेबसाइट: www.pseb.ac.in

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
पंजाब बोर्ड10वीं13 फरवरी 20245 मार्च 202418 अप्रैल 2024
पंजाब बोर्ड10वीं24 मार्च 202320 अप्रैल 202326 मई 2023
पंजाब बोर्ड10वीं29 अप्रैल 202219 मई 20225 जुलाई 2022
पंजाब बोर्ड10वीं4 मई 202124 मई 202111 अगस्त 2021
पंजाब बोर्ड10वीं17 मार्च 202013 अप्रैल 202029 मई 2020
पंजाब बोर्ड10th1 मार्च 201920 मार्च 20198 मई 2019
पंजाब बोर्ड10th12 मार्च 201831 मार्च 20189 मई 2018
पंजाब बोर्डHigh School14 मार्च 201729 मार्च 201722 मई 2017
पंजाब बोर्ड10वीं4 मार्च 201619 मार्च 201625 मई 2016
पंजाब बोर्ड10th20 मार्च 20156 अप्रैल 201527 मई 2015

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
पंजाब बोर्ड12वीं13 फरवरी 202430 मार्च 2024अभी घोषित नहीं
पंजाब बोर्ड12वीं20 फरवरी 202321 अप्रैल 202324 मई 2023
पंजाब बोर्ड12वीं22 अप्रैल 202223 मई 202228 जून 2022
पंजाब बोर्ड12वीं20 अप्रैल 202124 मई 202130 जुलाई 2021
पंजाब बोर्ड12वीं3 मार्च 20203 अप्रैल 202021 जुलाई 2020
पंजाब बोर्ड12th1 मार्च 201926 मार्च 201911 मई 2019
पंजाब बोर्ड12th28 फरवरी 201824 मार्च 201823 अप्रैल 2018
पंजाब बोर्डIntermediate28 फरवरी 201724 मार्च 201714 मई 2017
पंजाब बोर्ड12वीं20 फरवरी 201629 मार्च 201614 मई 2016
पंजाब बोर्ड12th28 फरवरी 201520 मार्च 201512 मई 2015

पंजाब बोर्ड रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

पंजाब बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?

पंजाब बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि, 12वीं के नतीजों को लेकर तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है. Punjab Board द्वारा रिजल्ट पब्लिश करते ही उसे यहां उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Punjab Board 10वीं/12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Punjab Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट punjab.indiaresults.com/pseb/default.aspx पर विजिट करना होगा, वहां आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2024 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी Punjab Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, Punjab Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा. बहुत हद तक संभव है कि पंजाब बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए कि अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढ़ाई अभी से शुरू कर दें.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

पंजाब बोर्ड के 10वीं/12वीं के परिणाम Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट्स www.pseb.ac.in और punjab.indiaresults.com/pseb/default.aspx के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

पंजाब बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल पंजाब बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट www.pseb.ac.in पर किए गए हैं। पंजाब बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी भ्रामक खबर से रहें सावधान

दरअसल, 10th की परीक्षा से जुडी भ्रामक ख़बरें कुछ वेबसाइट्स पर चल रही हैं, ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.