Tripura Board 12th Result 2020 (TBSE Higher Secondary रिजल्ट 2020) | tbse.in HS Result Date, tripuraresults.nic.in 12th Result

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा (Tripura Board Higher Secondary रिजल्ट 2020): Tripura Board द्वारा Higher Secondary की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के कराई जानी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा अभी संपन्न नहीं हो पायीं. लॉकडाउन खुलने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा किन विषयों की परीक्षायें करायेगा और किन विषयों की परीक्षायें नहीं इसका फैसला जल्द लिया जायेगा.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा (Tripura Board) Higher Secondary रिजल्ट 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा के द्वारा आयोजित Higher Secondary परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन घोषित हो गया और Tripura Board के स्टूडेंट्स की कापियाँ चेक नहीं हो पाईं. त्रिपुरा बोर्ड द्वारा अभी कक्षा Higher Secondary के रिजल्ट से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन बहुत हद तक संभव है कि बोर्ड 3 मई के बाद कापियाँ चेक करने का काम शुरू करे. पिछले साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा ने कक्षा Higher Secondary की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 3rd अप्रैल 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 21 मई 2019 को घोषित किया गया था. रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा कक्षा Higher Secondary के कुछ एग्जाम लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए हैं, अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन खुलते ही बाकि बचे हुए एग्जाम कराने की होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा की ओर से अभी बचे हुए एग्जाम की तारीख और रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा के द्वारा एग्जाम की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

कैसे चेक करें त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary का रिजल्ट

  • इसके लिए त्रिपुरा बोर्ड की वेबसाइट- tripuraresults.nic.in पर जाएं
  • यहां Higher Secondary एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
त्रिपुरा बोर्डHigher Secondary2 मार्च 202031 मार्च 2020 
त्रिपुरा बोर्ड12th1 मार्च 20193rd अप्रैल 201921 मई 2019
त्रिपुरा बोर्ड12th5 मार्च 20186 अप्रैल 20188 जून 2018
त्रिपुरा बोर्डPlus Two2 मार्च 20178 अप्रैल 20177 जून 2017
त्रिपुरा बोर्डHigher Secondary2 मार्च 20169 अप्रैल 201621 मई & 9 जून 2016
त्रिपुरा बोर्ड12th2 मार्च 20151 अप्रैल 20156 जून 2015 9:30 AM

त्रिपुरा बोर्ड 12th रिजल्ट, आपके हर सवाल का जवाब

हायर सेकेंडरी का रिजल्ट कब आयेगा?

त्रिपुरा बोर्ड ने हायर सेकेंडरी की परीक्षायें 2 मार्च से 31 मार्च के बीच करायी थी जिसका रिजल्ट मई के अंत में आने की संभावना है, हालांकि बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन पुराने ट्रेंड को देखते हुए मई के अंत में रिजल्ट घोषणा का आंकलन किया जा रहा है.

त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary का रिजल्ट कब आयेगा?

रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी त्रिपुरा बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लॉकडाउन खुलने के बाद ही त्रिपुरा बोर्ड इस पर कोई फैसला लेगा. Tripura Board द्वारा 12th के रिजल्ट की तारीख की जानकारी पब्लिश करते ही उसे यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Tripura Board Higher Secondary का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Tripura Board का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर विजिट करना होगा, वहाँ आपको Madhyamik (Class 10th) Examination Results -2020 या Higher Secondary (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे.

किसी सब्जेक्ट में फेल होने की स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?

अभी इस बारे में कोई जानकारी Tripura Board द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गयी है, अभी तो स्टूडेंट्स की कॉपियाँ ही चेक नहीं हो पाईं हैं लेकिन Tripura Board सप्लीमेंट्री के एग्जाम जरूर करना चाहेगा बहुत हद तक संभव है कि त्रिपुरा बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ज्यादा समय न दे तो स्टूडेंट्स को चाहिए की अगर उन्हें किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने का अंदेशा है तो उस विषय की पढाई अभी से शुरू कर दे.

कब तक दोबारा शुरू होगा मू्ल्यांकन कार्य

Tripura Board of Secondary Education (Tripura Board) ने त्रिपुरा बोर्ड की कक्षा 12th की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है। मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद ही दोबारा शुरू होगा.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

त्रिपुरा बोर्ड के 12th के परिणाम Tripura Board की आधिकारिक वेबसाइट्स www.tbse.in और tripuraresults.nic.in के साथ ही कुछ मीडिया साइट्स पर चेक कर सकेंगे.

इस माह रिजल्‍ट जारी होना लग रहा है मुश्किल

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार Higher Secondary की परीक्षा 31 मार्च 2020 को संपन्न हो जानी चाहिये थी जिसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होनी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़कर अब 03 मई हो गई है। ऐसे में यह मुश्किल नज़र आ रहा है कि रिजल्‍ट अप्रैल माह में जारी किए जा सकें। हालांकि, बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

त्रिपुरा बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.tbse.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल त्रिपुरा बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट www.tbse.in पर किए गए हैं। त्रिपुरा बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.