TS Board 10th Result 2024 Declared (टीएस बोर्ड CGG SSC रिजल्ट 2024)

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TS Board CGG SSC रिजल्ट 2024): TS Board CGG SSC की परीक्षा 18 मार्च 2024 से लेकर 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित हुई. 10वीं के नतीजों का ऐलान 30 अप्रैल 2024 को कर दिया गया.


तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TS Board) CGG SSC रिजल्ट 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन के द्वारा आयोजित CGG SSC एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट बैठते हैं. टीएस बोर्ड में CGG SSC कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

स्टूडेंट के लिए CGG SSC की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें टीएस बोर्ड CGG SSC का रिजल्ट

  • इसके लिए टीएस बोर्ड की वेबसाइट- results.cgg.gov.in पर जाएं
  • यहां CGG SSC एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

टीएस बोर्ड CGG SSC रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख
टीएस बोर्डCGG SSC18 मार्च 20242 अप्रैल 202430 अप्रैल 2024
टीएस बोर्डCGG SSC3 अप्रैल 202313 अप्रैल 202310 मई 2023
टीएस बोर्डCGG SSC11 मई 202220 मई 202230 जून 2022
टीएस बोर्डCGG SSC17 मई 202126 मई 202121 मई 2021
टीएस बोर्डCGG SSC19 मार्च 20206 अप्रैल 202022 जून 2020
टीएस बोर्ड10th16 मार्च 20192 अप्रैल 2019 
टीएस बोर्ड10th16 मार्च 20182 अप्रैल 201827 अप्रैल 2018
टीएस बोर्डManabadi SSC14 मार्च 201730 मार्च 20173rd मई 2017
टीएस बोर्डCGG SSC21 मार्च 20169 अप्रैल 201611 मई 2016
टीएस बोर्ड10th26 मार्च 201516 अप्रैल 201517 मई 2015