UPMSP UP Board Result 2024: UP बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 2024
यूपी बोर्ड 10 वीं 2024 रिजल्ट (UP Board Result 2024): यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी. रिजल्ट जारी होते ही 55 लाख से अधिक रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म हुआ. ABP News के up10.abplive.com और up12.abplive.com लिंक पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
पी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट यहाँ पर करें चेक
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ABP की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा. यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए http://up10.abplive.com/पर और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए http://up12.abplive.com/ पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा, उस पर 10वीं के स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डाल कर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा. जबकि 12वीं के स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर के साथ स्कूल कोड भी डालना पड़ेगा.
UP Board 10वीं का रिजल्ट पाने के लिये यहां क्लिक करें
UP Board 12वीं का रिजल्ट पाने के लिये यहां क्लिक करें
UP बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिये ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
इस बार जारी होगी डिजिटल साइन वाली मार्कशीट
उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करने बाद इस बार भी डिजिटल साइन वाली मार्कशीट जारी करेगा. इस मार्कशीट पर बोर्ड सचिव के डिजिटल साइन होंगे. इस मार्कशीट के आधार पर स्टूडेंट्स अगली कक्षाओं में एडमिशन ले सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद दो से तीन दिन में यह मार्कशीट जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के लिए पंजीकृत स्टूडेंट्स की संख्या
यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए इस साल 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 10वीं कक्षा के 29.54 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा के 25.49 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं.
इतने स्टूडेंट्स चेक करेंगें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
इस प्रकार आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र- छात्राओं की संख्या 55 लाख से ज्यादा है. इसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 29.54 लाख और कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 25.49 लाख है.
बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू हुई?
जारी डेट शीट के मुताबिक़ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य मार्च में शुरू हो गया था.