नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 04 मई (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. कोशिश करते रहें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.


आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?


- आपके लिए आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं

- विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है

- अगले 12 महीने में कुछ नया सीखेंगे

- व्यापारी वर्ग को भी फायदा मिलेगा

-नया सीखने से अच्छा धन लाभ होगा

- संघर्ष रहेगा


-कुछ जगह आपके काम बनते-बनते रुकेंगे

-जो काम बनेंगे उनसे बड़ा लाभ होगा

- ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें

यह भी पढ़ें-

राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट


‘फोनी’ तूफान की आज पश्चिम बंगाल में दस्तक, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, 220 ट्रेनें भी रद्द