नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 13 दिसंबर (गुरूवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. आपके अच्छे दिनों की शुरुआत अप्रैल से शुरू होंगे. बड़ों से आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ें.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल ?

-आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं.
-अप्रैल के बाद अच्छे दिन आएंगे.

-जून से नवंबर के बीच भाग्योदय होगा.
-आगे बढ़ें.

-बड़ों से आशीर्वाद लें.
-रोज किसी को भोजन खिलाएं.