मंगलवार को 'हनुमान' जी की इन चार राशियों पर बरस सकती है विशेष कृपा, करना होगा बस ये उपाय, वृश्चिक राशि वाले दें विशेष ध्यान
Horoscope Today 14 September 2021: 14 सितंबर 2021 को मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. आज का दिन इन चार राशियों के लिए विशेष होना जा रहा है.
![मंगलवार को 'हनुमान' जी की इन चार राशियों पर बरस सकती है विशेष कृपा, करना होगा बस ये उपाय, वृश्चिक राशि वाले दें विशेष ध्यान 14 September 2021 Today On Tuesday Read Hanuman Chalisa In Aries Scorpio Capricorn And Cancer Zodiac Signs Know Horoscope Today मंगलवार को 'हनुमान' जी की इन चार राशियों पर बरस सकती है विशेष कृपा, करना होगा बस ये उपाय, वृश्चिक राशि वाले दें विशेष ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/f790655812cf26a256efdebbedf10f23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horoscope Today 14 September 2021: पंचांग के अनुसार 14 सितंबर 2021, मंगलवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व बताया है. भादो शुक्ल की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी के रूप में मनाते हैं, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा की विशेष पूजा की जाती है. इस तिथि में मां दुर्गा की भी विशेष पूजा की जाती है. इसलिए आज का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है.
हनुमान जी की पूजा
14 सितंबर 2021, मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष योग बना हुआ है. आज अष्टमी की तिथि है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती है. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. मंगल ग्रह शुभ होने पर व्यक्ति की साहसी और बलशाली बनाता है. हनुमान जी की पूजा करने से मंगल का दोष दूर होता है. पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग बना हुआ है. इस योग को पूजा-पाठ के लिए शुभ माना गया है.
राशिफल (Aaj Ka Rashifal)
- मेष राशिफल (Aries Horoscope)- मंगलवार का दिन मेष राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी बताया गया है. इसलिए आज हनुमान जी की पूजा से मंगल की शुभता में वृद्धि कर सकते हैं. इस दिन पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में शिक्षा, जॉब, करियर, व्यापार, दांपत्य जीवन आदि में आने वाली परेशानियों को दूर करते हैं. आज हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिए शुभ रहेगा.
- वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- मंगल ग्रह, आपकी राशि का स्वामी है. आज चंद्रमा आपकी राशि में ही गोचर कर रहा है. जहां पर पाप ग्रह केतु पहले से ही विराजमान है. चंद्रमा के आने से आपकी राशि में ग्रहण योग बना हुआ है. इसे शुभ नहीं माना गया है. ये योग धन हानि, मानसिक तनाव आदि प्रदान करता है. आज मंगलवार को हनुमान जी की पूजा से अशुभता को दूर करने में मदद मिलेगी.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- मंगल ग्रह को मकर राशि में उच्च का माना गया है. मकर राशि में वर्तमान समय में शनि देव वक्री होकर विराजमान हैं. हनुमान जी की पूजा करने से शनि की भी अशुभता दूर होती है. जीवन में यदि बाधा और हानि की स्थिति बनी हुई है तो आज का दिन आपके लिए उत्तम है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें और दान आदि दें.
- कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- कर्क राशि में मंगल नीच हो जाते हैं. मंगल की शुभता में वृद्धि करने के लिए आज हनुमान जी की पूजा करें. मंगल की अशुभता को दूर करने के लिए आज का दिन उत्तम है. अष्टमी की तिथि है और मंगलवार का दिन है. माता दुर्गा की पूजा करने से भी मंगल की अशुभता दूर होती है. मंगलवार को हनुमान जी का व्रत और विधि पूर्वक पूजा करने से, धन संबंधी दिक्कतों को दूर करने में सफलता प्राप्त होगी. शत्रु भी पराजित होंगे और रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Kanya Rashi: कन्या राशि में सूर्य का गोचर, इन चार राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल
वृश्चिक राशि वाले 12 से 14 सितंबर तक सावधान रहें, बन रहा है अशुभ योग, कहते हैं इसे 'ग्रहण योग'
Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)