एक्सप्लोरर
Advertisement
2001 एफओ 32: 21 मार्च को विशाल एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेगा, जानें क्या होगा?
Asteroid News 2021: एस्टेरॉयड यानि क्षुद्रग्रह पृथ्वी के नजदीक आ रहा है. इसका आकार आइफिल टॉवर से करीब तीन गुना आधिक है.
Asteroid News 2021: पृथ्वी की तरफ एक क्षुद्रग्रह यानि एस्टेरॉयड तेजी से बढ़ रहा है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एस्टेरॉयड अभी तक के एस्टेरॉयड में सबसे विशाल है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने अपनी खोस से यह पता लगाया कि ये एस्टेरॉयड 21 मार्च को पृथ्वी के बहुत करीब होगा और नजदीक से होकर गुजरेगा. वैज्ञानिकों ने इसे 231937 (2001 एफओ 32) नाम दिया है. वहीं इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना बेहद कम है.
21 मार्च का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में इस एस्टेरॉयड को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. नासा की जानकारी के अनुसार इसकी रफ्तार 34.4 किलोमीटर प्रति सेकंड या 123,000 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह एस्टेरॉयड 5.3 लुनार डिस्टेंस से धरती के नजदीक से होकर गुजरेगा. गणना के अनुसार एक लुनार डिस्टेंस 384,317 किलोमीटर के बराबर होती.
खगोल प्रेमी इस घटना कैसे देख सकते हैं?
खगोलिय घटनाओं में रूचि रखने वाले अंतरिक्ष में होने वाली इस विशेष घटना को देख सकते हैं. इस क्षुद्रग्रह की पृथ्वी से दूरी लगभग दो मिलियन किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है. अधिक उन्नत और सक्षम डायमीटर वाले टेलीस्कोप की मदद से इस घटना को देखा जा सकता है. 21 मार्च को प्रात: 8 से 8 बजकर 30 मिनट के बीच इस क्षुद्र को देखा जा सकता है.
2001 में की गई इस एस्टेरॉयड की खोज
2001 एफओ 32 नाम के इस एस्टेरॉयड का पता 23 मार्च वर्ष 2001 में लगा था.
एस्टेरॉयड क्या होता है?
खगोल विज्ञान के अनुसार सूर्य के इर्दगिर्द चक्कर लगाने वाले छोटे खगोलीय पिंड को ही क्षुद्रग्रह यानि एस्टेरॉयड कहा जाता है. ये एस्टेरॉयड अधिकतर मंगल और बृहस्पति ग्रह मध्य एस्टेरॉयड बेल्ट में मौजूद रहते हैं.
मंगल वृष राशि और बृहस्पति मकर राशि में रहेंगे
ज्योतिष गणना के अनुसार 21 मार्च को मंगल ग्रह वृषभ राशि में गोचर कर रहा है होगा जहां राहु मौजूद हैं वहीं देव गुरु वृहस्पति मकर राशि में शनि के साथ युति बनाकर बैठे हुए हैं.
राशिफल 13 फरवरी: इन 5 राशियों को उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Holi 2021 Date: होली कब है? इस बार होली पर बन रहा है विशेष योग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion