Today Panchang, 22 September 2022 Important Days: पंचांग के अनुसार 21 और 22 सितंबर का दिन विशेष है. इन दो दिनों में ग्रहों की चाल कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने जा रही है. ये भाग्यशाली राशियां कौन-कौन सी हैं आइए जानते हैं-


कर्क राशि (Cancer)- चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. 21 और 22 सितंबर को चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में हो रहा है. चंद्रमा को कर्क राशि का स्वामी माना गया है. जब चंद्रमा कर्क राशि में होता है तो ये शुभ फल प्रदान करता है. इस दौरान मन प्रसन्न रहेगा, मित्रों का सहयोग मिलेगा. धन के मामले में कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करने से लाभ में वृद्धि होगी.


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि में इस समय सूर्य और बुध की युति बनी हुई है. जब सूर्य और बुध साथ होते हैं तो बुधादित्य योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को अत्याधिक शुभ माना गया है. बुधादित्य योग को धन, मान सम्मान और करियर में सफलता दिलाने वाला माना गया है. विशेष बात ये है कि बुध ग्रह कन्या राशि का स्वामी भी है. इसलिए कन्या राशि वालों के लिए समय अच्छा है. बुध वक्री हैं. इसलिए वाणी को खराब होने से बचाना है.


मकर राशि (Capricorn)-  शनि आपकी राशि में विराजमान हैं. शनि अभी वक्री हैं. यानि उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि आपकी राशि के स्वामी भी हैं. इन दो दिनों में मकर राशि वालों को अपने स्वभाव पर विशेष ध्यान देना होगा. इस दौरान मन को अच्छा रखने का प्रयास करें. धन का निवेश सोच समझ कर करें. कोई नई चीज लेना चाहते हैं तो अभी कुछ दिन इंतजार कर लें. ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध मधुर रखें.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि का स्वामी गुरू यानि बृहस्पति हैं. जो इस समय आपकी ही राशि में बैठे हुए हैं, लेकिन गुरू वर्तमान समय में वक्री हैं. इसलिए 21 और 22 सितंबर को आपको स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सर्तक रहने की जरूरत है. नयी कार लेना चाहते हैं तो इसकी प्लानिंग कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आय में वृद्धि का भी संकेत मिल सकता है. भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा से लाभ मिलेगा.


21 सितंबर का दिन है विशेष, एक नहीं बन रहे हैं कई शुभ संयोग, आप भी जानें


Shani Dev: शनि ऐसा काम करने वालों को कभी नहीं करते हैं माफ, समय आने पर देते हैं भयंकर कष्ट


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.