एक्सप्लोरर

25 अप्रैल राशिफल: कन्या राशि वाले बड़े फैसले दिल से नहीं दिमाग से लेंं, लोगों की बातों का बुरा न मानें तुला राशि वाले

25 April 2020 Rashifal: मेष राशि के जातक आज खुश रहेंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. वृष राशि वाले नकारात्मक सोच से दूर रहें. शत्रु आज उकसाने का प्रयास करेंगे लेकिन धैर्य से काम लें.

Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के जातक आज सावधानी से कार्य करें. लाभ की स्थिति तक पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम करें. भोग विलास की वस्तुओं के लिए धन खर्च करने से बचें. धर्म कर्म में ध्यान लगाएं चंचल मन को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. सिंह राशि वाले जातक आज किसी कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न होंगे. अन्य राशियों के लिए कैसा है आज का राशिफल आइए जानते हैं.

मेष- आज के दिन मन आंदित रहे वाला है, वहीं जिन लोगों से विवाद चल रहा था आज उनसे पुनः बातचीत आरम्भ हो सकती है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक कार्य करना पड़ेगा. व्यापारी वर्ग सरकार के नियमों का पालन करेंगें तो उनको निश्चित रूप से लाभ होगा. जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था अब उनका पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. आंखों से संबंधित परेशानियां दूर होंगी वह आप खुद को हल्का महसूस करेंगे. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी साथ ही अपने नाते रिश्तेदारों का भी हाल-चाल लेते रहें. किसी गरीब की मदद करने में सोच-विचार करना ठीक नहीं.

वृष- आज के दिन नकारात्मक परिस्थितियों को लेकर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचे. वहीं दूसरी ओर अपने प्रोफेशनल लाइफ की तकलीफों के प्रभाव से व्यक्तिगत जीवन को दूर रखना होगा. ऑफिशियल कार्यों के प्रति फोकस रखना है, क्योंकि मेहनत करने के पश्चात् ही कार्य सिद्ध होने की संभावनाएं हैं. व्यापारियों को नया व्यापार शुरू करने से बचना होगा, आर्थिक नुकासन होेने की आशंका है. विद्यार्थियों को अपने विषयों पर ध्यान देना चाहिए. सेहत में हल्की सी सर्दी-जुकाम को अनदेखा न करें अन्यथा विषाक्त रोग हो सकता है, सचेत रहें. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, जिससे दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी.

मिथुन- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल हो सकता है लेकिन इसको ठीक करेंगें तो सुधार भी हो जाएगा.  ऑफिशियल कार्य को बोझ न समझे बल्कि एंजॉय करते हुए कार्य को पूर्ण करें. यदि आप सोशल वर्क से जुड़े हैं तो आज आपको अधिक भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है, साथ ही आपके कार्यों की लोग प्रशंसा भी करेंगे. व्यापारी वर्ग अपने गुणवत्ता वाले समान को ही वरीयता दें. अनावश्यक वस्तु की ख़रीददारी करने से बचे. विद्यार्थी वर्ग अपने कठिन विषयों को याद करने की कोशिश कर सकते हैं. अचानक क्रोध की स्थिति से बचना होगा. अन्यथा स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती  है. घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.

कर्क- आज के दिन लग्जरी की ओर मन अधिक आकर्षित हो सकता है. वहीं दूसरी ओर सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेने से बचना होगा. कर्मक्षेत्र की परेशानियाँ दूर होती नजर आएगी साथ ही कार्य करने में रूचि भी रहेगी. युवा वर्ग सोशल मीडिया से आज दूरी बनाए रखें. बुटिक से संबंधित कार्य करने वालों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते है. स्वास्थ्य की दृष्टि से फिसलने वाली जगह पर अलर्ट रहें, गिर कर कमर में चोट लगने की आशंका है. जो महिलाएं गर्भवती है उनको अधिक सचेत रहना होगा. जीवनसाथी और मित्रों से लाभ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही है. अविवाहितों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.

सिंह- आज के दिन आपको भाग्य का सपोर्ट मिलेगा वहीं दूसरी ओर सोचे गए कार्य भी पूरे हो सकते है. ऑफिशियल कार्यों का भार आज अधिक  रहेगा. वहीं मीडिया से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है. जो लोग पैतृक व्यापार करते है उन्हें अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए योजना बनानी चाहिए. नर्सरी के विद्यार्थियों को अभिभावक लिखावट को ठीक करने में उनकी मदद करें. युवा वर्ग क्रिएटीव कार्य में फोकस करें, आज का दिन उत्तम है. यदि तनाव को न्यौता देंगे तो उसका सीधा असर शरीर पर पड़ेगा जिससे आपके स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. पिता से संबंध मधुर होगें उनकी बातों को वरीयता दें.

कन्या- आज के दिन निर्णय लेने में दिमाग का प्रयोग करना उपयुक्त रहेगा क्योंकि दिल से सोचने पर पछतावा हो सकता है. समाजिक दायरा बनाए रखना है, इसके लिए सभी लोगों से फोन पर संपर्क बनाए रखें. ऑफिशियल कार्य घर से कर रहें हैं तो कार्य में गलतियां न करें अन्य़था बॉस की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है. जो पार्टनरशिप में कार्य करते हैं उनका ताल-मेल अच्छा रहने वाला है. स्किन से संंबंधित बीमारी के प्रति परेशान होते दिखेगें खासकर महिलाएं इस बात को लेकर अलर्ट रहें, कोई भी ब्यूटी प्रोडेक्ट को यूज करते समय उसकी एक्सपॉयरी अवश्य चेक कर लें. संतान बुखार आने की आशंका है.

तुला- आज के दिन आपको कोई बुरा भला बोल देता है तो उसकी बात को दिल तक न ले जाए, क्योंकि छोटी-छोटी बातों को अगर महत्व नहीं देंगे तो कुछ समय बाद आप अच्छा फील करेंगें. ऑफिशियल कार्यों को करने में  दिमाग से तो आप चाहेंगे कि सभी काम समय पर पूर्ण हो जाए लेकिन आपका मन ऐसा करने से आप को रोक सकता है. वहीं शोधपरक कार्यों में लगे लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापारियों को सामाजिक दायरा बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. सेहत में बदलते मौसम के कारण  स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. मां के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए उत्तम  रहेगा.

वृश्चिक- आज के दिन खुद में काफी फुर्ती और ताज़गी का अनुभव करने वाले हैं. आपने यदि कई दिनों से किसी नकारात्मक आदतों को छोड़ने का प्लान किया है तो इस ओर कदम उठाना चाहिए. जो लोग कार्य की अधिकता के चलते घर से ही ऑफिशियल कार्य को ऑपरेट कर रहें हैं, उनको निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि ग्रहों के हिसाब से आपके आय में वृद्धि हो सकती है. दूध से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन शुभ है. हेल्थ में गरिष्ठ भोजन के सेवन से बचना होगा. छोटी बहन से किसी बात को लेकर अन-बन हो सकती है, बहन यदि छोटी है तो उसे प्रेम-पूर्वक समझाएं.

धनु- आज के दिन सोशल मीडिया व ऑफिशियल वर्क  से दूर रहते हुए परिवार वालों के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए. नकारात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूर रहें. बिज़नेस पार्टनर के साथ आर्थिक मामलों में बहस होने की आशंका है, चल रही विपरीत परिस्थितियों में उनसे ताल-मेल बनाने रखने में ही समझदारी है. विद्यार्थी वर्ग को विलासिता पूर्ण लाइफ स्टाइल जीने की इच्छा से दूरी बनाए रखनी होगी. स्वास्थ्य की बात करें तो कमर से निचले हिस्से में कोई परेशानी होने की आशंका है. घर के बड़ों की सलाह मानना हितकर होगा. जिन लोगों का जन्मदिन है उन्हें परिवार की तरफ से सर्पराइज गिफ्ट मिल सकता है.

मकर- आज के दिन पुराने निवेशों से धन लाभ होने की सम्भावना है. शेयर मार्केट में यदि आपने धन निवेश कर रखा है, तो इस ओर अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है, मुनाफ़े को योजनाबद्ध तरीके से इस्तेमाल करना होगा, अन्यथा नुकसान भी हो सकता है. मीडिया से जुड़े लोगों को आज मनचाहा काम मिलने की संभावना है. व्यापार में नये पार्टनर्स जुड़ सकते हैं, जो भविष्य के लिए लाभकारी होगें. हेल्थ में आज दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, अधिक चोट लगने की आशंका है. जीवनसाथी के साथ सम्बन्धों में मधुरता आएगी. परिवार में आपके द्वारा कि गये कार्यों कि प्रशंसा होगी.

कुम्भ- आज के दिन किसी दिखावे में न आएं ऐसा करना आपको आर्थिक रूप से हानि पहुंचा सकता है. महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें. कर्मक्षेत्र कि बात करें तो आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. जिन लोगों ने किसी नयी कंपनी में अपना रिज्यूम दे रखा है, उन्हें वहां से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. व्यापारी वर्ग कार्य को बढ़ाने के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर पाने में असफल हो सकते हैं. आज के दिन हृदय रोगियों को अलर्ट रहना होगा. घर से संबंधित कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचे. घर में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.

मीन- आज के दिन किये गये कर्मों के फलस्वरूप आपको परिणाम मिल सकता है, अब वह सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूप हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर अपनी ग़लतियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना मुश्किलों में डाल सकता है. खासकर बॉस के सामने ऐसी गलती न करें. फिल्मी लाइन में जो लोग प्रयास कर रहें हैं, उनको सभी से संपर्क बनाए रखना होगा. व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना होगा, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ सकता है. मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा. संतान के पक्ष से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. कुल में सदस्यों कि गिनती में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

Chanakya Niti: जिस व्यक्ति में होते हैं ये गुण उसके पास नहीं रहती धन और ज्ञान की कमी

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Earthquake in Delhi-NCR: आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
Hajj 2025: हज रिजर्वेशन कैंसिल किया तो मिलेगा रिफंड, सऊदी अरब ने किया ऐलान पर लगाईं ये शर्तें
Hajj 2025: हज रिजर्वेशन कैंसिल किया तो मिलेगा रिफंड, सऊदी अरब ने किया ऐलान पर लगाईं ये शर्तें
DC W vs RCB W: दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL 2025 का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

New Delhi Stampede: स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने उठाया बड़ा कदम | Breaking News | ABP NEWSIndia's got latent Row: NCW के सामने Samay Raina , Apoorva Mukhija की होगी पेशी | Breaking News | ABP NEWSDelhi New CM: फिर बदली तारीख अब कब होगा दिल्ली के नए सीएम का एलान | ABP NewsTOP Headlines: देखिए 12 बजे की बड़ी खबरें | Delhi new CM | Delhi Earthquake | station stampede | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Earthquake in Delhi-NCR: आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
Hajj 2025: हज रिजर्वेशन कैंसिल किया तो मिलेगा रिफंड, सऊदी अरब ने किया ऐलान पर लगाईं ये शर्तें
Hajj 2025: हज रिजर्वेशन कैंसिल किया तो मिलेगा रिफंड, सऊदी अरब ने किया ऐलान पर लगाईं ये शर्तें
DC W vs RCB W: दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL 2025 का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
प्रतीक बब्बर ने न्यूली वेड वाइफ के लिए गाया गाना, पति की बाहों में डांस करती दिखीं प्रिया
प्रतीक बब्बर ने न्यूली वेड वाइफ के लिए गाया गाना, पति की बाहों में डांस करती दिखीं प्रिया
Viral Video: कुंभ जाने से पहले ही मिल गया प्रसाद! ट्रेन का शीशा तोड़ रहे शख्स की पुलिस ने की कुटाई, वीडियो वायरल
कुंभ जाने से पहले ही मिल गया प्रसाद! ट्रेन का शीशा तोड़ रहे शख्स की पुलिस ने की कुटाई, वीडियो वायरल
कहीं आप भी तो नहीं इग्नोर कर रहे गर्दन-सिर का दर्द, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
कहीं आप भी तो नहीं इग्नोर कर रहे गर्दन-सिर का दर्द, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
इंसान है या रोबोट? हाथों के बल पूरा पहाड़ चढ़ गया ये शख्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
इंसान है या रोबोट? हाथों के बल पूरा पहाड़ चढ़ गया ये शख्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.