आज का मेष राशिफल - आज के दिन मानसिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे.जीवन के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आयेगा. महत्वपूर्ण अवसर हाथ लग सकते हैं, बशर्ते आप उन्हें नज़रअंदाज़ न करें. ऑफिस की बात करें तो जो महिलाओं जॉब करती है उनको धन संबंधित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी एवं पूर्व में रुका हुआ धन पुनः प्राप्त हो सकता है. जो विद्यार्थियों की नए कॉलेज में जाने के लिए प्रयासरत हैं उनको अधिक ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता है. सेहत में दमें के रोगियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी चिन्ता हो सकती है.


आज का वृष राशिफल - आज के दिन अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें. मन में प्रसन्नता बनाएं रखनी होगी.ऑफिस में लोगों से काम करने के लिए मीठे शब्दों का प्रयोग करें, क्योंकि आज आपके कटु वचन बनते हुए कार्य में बाधक बन सकते हैं. बुद्धि एवं कल्पना शक्ति से अपने व्यवसाय को सफल एवं उच्च बनाएंगे, किए गए श्रम का उचित पारिश्रमिक तथा अनुकूल फल तक आपको पहुंचाएंगे. हेल्थ की बात करें तो जो लोग अक्सर दांतो की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं उनको आज अनदेखा नहीं करना चाहिए. पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण आपको तनाव हो सकता है. कर्तव्यों का निर्वाहन करें मां लक्ष्मी आपके सभी विघ्नों को हर लेंगी.


आज का मिथुन राशिफल- आज के दिन दिनचर्या में कुछ फेरबदल हो सकता है साथ ही वह काम न करने पड़ेंगे जो आपकी डेली रूटीन में शामिल न हो. नौकरी से जुड़े लोग घरेलू तनाव को ऑफिस में लेकर न आएं इससे आपका तनाव और बढ़ेंगा और कार्य भी बाधित होगा. व्यापारियों को आज करीबी लोगों से राज की बात शेयर नहीं करनी चाहिए इसकी वजह से समाज में उनकी प्रतिष्ठा घट सकती है, वहीं दूसरी ओर दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से गठिया रोगियों की तकलीफ बढ़ सकती है. पिता की किसी बात को आप नजरअंदाज न करें, अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.


आज का कर्क राशिफल - आज के दिन स्थिति थोड़ी कन्फ्यूजिंग रहेगी मन तो कहेगा कि काम करो लेकिन अंदर से आत्मा अनुमति नहीं देगी. जो काम आत्मा कहेगी वह मन नहीं करेगा. ऑफिस में दूसरों से सरलता से काम कराने की टेक्निक सीखनी चाहिए. कार्य तो सभी कराते हैं लेकिन सरलता-पूर्वक जो दूसरों से कार्य करवा ले वहीं महत्वपूर्ण बात है. व्यापार में अधिक सावधान रहें, धन हानि की आशंका है. आर्थिक स्थिति को सुधारने में काफी मेहनत करनी होगी. छोटी सी गलती कम मुनाफा दे सकती है. सेहत की बात करें तो स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा लेकिन सन्तान के स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते है. अग्नि दुर्घटना के प्रति सचेत रहें.


आज का सिंह राशिफल - आज के दिन पूरे कॉफिडेंश के साथ कार्य करें मन में ऐसा भाव नहीं लाना होगा कि कार्य हो पाएगा या नहीं. जॉब में अपनी पोजीशन से संतुष्ट रहेंगे अपनी मेहनत से सफलता के नये द्वार खोलने में सफल रहेगें. व्यापारियों को आज कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ेंगे साथ ही कानूनी मामलों में धन खर्च भी करना पड़ सकता है. हेल्थ की बात करें तो कब्ज के रोगी सचेत रहे साथ ही यदि आपको कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम अधिक रहती है तो खान-पान में फाइबर का सेवन करें. महिलाओं को पड़ोसियों के साथ विवाद से बचना चाहिए क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति पड़ोसियों से विवाद करा सकती है.


आज का कन्या राशिफल - आज के दिन नाकात्मक ग्रहों के दबाव चलते ऐसा प्रतीत हो सकता है कि जिम्मेदारियों आपको बोझ प्रतीत हों और ऐसा महसूस होगा कि बेवजह के काम करने पड़ रहे हैं. ऑफिस में काम आपके पास काफी रहेगा इसलिए कोशिश करिए कि कार्य को निपटाते चलें. आज सारे पेंडिंग काम निपटा लीजिए. व्यापारियों को छोटे निवेश करना आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा रहेगा साथ ही साझेदारी में चल रहा काम फायदेमंद साबित होगा. स्वास्थ्य में तो सर्दी जुखाम से परेशान हो सकते है, सिर दर्द भी हो सकता है. पारिवारिक विवाद की स्थिति में अपने से बड़ों को जवाब न दें क्योंकि विवाद बढ़ सकता है.


आज का तुला राशिफल - आज के दिन उन्हीं कार्य को वरीयता देनी चाहिए जिसे करने में आपको रूचि हो. आपकी बुद्धि काफी एक्टिव रहेगी और मन में अति उत्साह रहेगा. ऑफिस में कार्य कि जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी का अवसर प्राप्त होने की संभावना है. फल का कारोबार करने वालों को लाभ मिलेगा, लेकिन यह बात का ध्यान रखना होगा कि अधिक फल स्टॉक में न रखें. सेहत की बात करें तो पैर के दर्द से परेशान हो सकते है अधिक पैर दर्द के कारण पैरों में सूजन भी हो सकती है. परिवार के लोग आपकी किसी बात से असहमति व्यक्त करेंगे.


आज का वृश्चिक राशिफल - आज के दिन आपकी प्रशंसा सुन कर विरोधी व ईर्ष्या करने वालो की संख्या बढ़ेगी लेकिन आपको उन पर ध्यान नहीं देना है. ऑफिशिल यात्रा से आपको लाभ प्राप्त होगा साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे.मेडिकल संबंधित कारोबार करने वालों के लिए समय ठीक नहीं है अधिक माल स्टोर न करें अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है. जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत है उनको इस ओर सफलता मिल सकती है. सेहत की बात करें तो पेट दर्द की समस्या हो सकता है बाहर का खाना खाने से परहेज करें. घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है.


आज का धनु राशिफल - आज के दिन थोड़ा कार्यभार महसूस होगा, क्योंकि परमात्मा इस समय आपकी क्षमता चेक कर रहे हैं, इस स्थिति को देखते हुए आपको उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा. कई बार परेशानियों में न चाहते हुए भी किसी को बुरा बोल देते हैं, ऐसी स्थिति में सामने वाले से क्षमा मांग लेनी चाहिए. सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने वालों का दिन संतोषजनक रहेगा. कॉस्टमेटिक का व्यापार करने वालों को मुनाफा होगा. हेल्थ में आज स्प्राउट व कम घी तेल वाला ही भोजन ग्रहण करें. वाहन चलाते समय गति पर ध्यान रखें आपकी वजह से किसी को चोट पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी, उनके साथ समय व्यतीत करना चाहिए.


आज का मकर राशिफल - आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो प्रोफेशन से प्रवक्ता हैं. अपनी वाणी से दूसरों का दिल जीत लेंगे, आपकी तेज तरार बातें दूसरों पर प्रभाव छोड़ेंगी. ऑफिस में आज आपके कार्यों को महत्व दिया जाएगा, अच्छा पद या दायित्व की प्राप्ति होने से प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्लेशमेंट का व्यापार करने वालों को पैसे के लेन-देन के प्रति अलर्ट रहना होगा. आपका कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो अभी इस ओर सतर्क ही रहें. ऐसा न हो की बात आपके हाथ से निकल जाएं और एक नयी परेशानी सामना करना पड़े. स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा व राजसीय भोजन करें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. परिवार का वातावरण प्रफुल्लित रखना होगा.


आज का कुम्भ राशिफल - आज का दिन थोड़ा सा मानसिक रूप से दबाव वाला है, इसलिए मन न हो तो भी कार्य में लगे रहना होगा. आर्थिक लाभ पाने के लिए यह समय काफी उत्तम हो सकता है. बॉस के साथ तालमेल बनाकर चलें, उनसे आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से नौकरी मिलने के अवसर मिलने की संभावनाएं दिख रही है. हेल्थ की बात करें तो सर्वाइकल के मरीज़ दर्द को लेकर सचेत रहें. पारिवारिक जीवन की गाड़ी सुचारु रुप से चलने के आसार हैं. वैवाहिक जीवन में परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल भी हो सकती है.बड़े भाई-बहनों और मित्रों से लाभ मिलेगा.


आज का मीन राशिफल - आज के दिन एक बात ध्यान रखनी है जिन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है उन्हें झुलझुलाहट व अधिक क्रोध आ सकता है. जिससे आप किसी को न चाहते हुए भी बुरा बोल देंगे. यदि इस तरह की स्थिति बनती है तो शांत रहते हुए परिस्थितियों को समझने का प्रयास करें. ऑफिस में अपने कार्यों को एक नयी दिशा देंगे जिससे बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं, और प्रसन्न होकर आपका प्रमोशन भी कर सकते है. व्यापारी वर्ग लाभ के चलते कंपनियों से अधिक माल न खरीदें भविष्य में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को घर के विवादों से दूर रहना होगा.