नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 7 जून (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
- 12 महीने बहुत अच्छे हैं
- घूमने को मिलेगा और इससे लाभ होगा
-लगातार घूमने से तरक्की होगी
- स्थानांतरण हो सकता है
राशिफल, 7 जून शुक्रवार: मिथुन राशि वालों के काम आसानी से बनेंगे, जानें अपनी किस्मत
-जुलाई, सितंबर, फरवरी और अप्रैल का समय अच्छा है
- इस समय किए काम से लाभ होगा
- जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर में सावधान रहने की जरूरत है
-सफेद धागा गले में पहनें
-घर के बुजुर्गों को दूध या दूध से बनी चीजें जरूर दें
यह भी पढ़ें-
बंगाल चुनाव में टीएमसी के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर, कोलकाता में ममता बनर्जी से हुई मुलाकात
पूर्व पीएम वाजपेयी के घर में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा की आवास समिति ने आवंटित किया बंगला