नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 9 जुलाई (मंगलवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. जमकर मेहनत करें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
जन्मदिन को कैसे बनाएं शुभ?

-आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं

-खूब मेहनत करें, लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है

-जून से शुरू हुआ अच्छा समय जुलाई 2020 तक साथ देगा

-कोई बड़ा प्लेटफॉर्म मिल सकता है

-कोई बड़ा प्रमोशन मिल सकता है

-जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर सकते हैं

-परिवार बस और बढ़ भी सकता है

-समय अच्छा है

-कुछ सावधानियां बरतनी होंगी

-घमंड नहीं आना चाहिए

-जमीन पर पैर जमे रहने चाहिए

-घर, रिश्तेदार, दोस्त और सीनियर को निराश ना करें

-रोजाना ईष्ट को सफेद फूल अर्पित कर उपासना करें