Lunar Eclipses 2020: चंद्र ग्रहण पर नहीं लगेगा सूतक काल, लेकिन गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी
Chandra Grahan 2020 Date And Time: चंद्र ग्रहण के समय कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है. इसके पीछे कहीं न कहीं वैज्ञानिक कारण भी छिपे होते हैं. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण पर किन नियमों का पालन करना चाहिए आइए जानते हैं.
![Lunar Eclipses 2020: चंद्र ग्रहण पर नहीं लगेगा सूतक काल, लेकिन गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी Lunar Eclipses 2020 Chandra Grahan 2020 Will Not Affect The Sutak Kaal But Pregnant Women Should Take Precautions Lunar Eclipses 2020: चंद्र ग्रहण पर नहीं लगेगा सूतक काल, लेकिन गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/10201659/WhatsApp-Image-2020-11-10-at-2.43.47-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandra Grahan in November: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण को लेकर अभी से चर्चा आरंभ हो गई है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को एक बड़ी घटना माना गया है. ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्रमा पीड़ित हो जाते हैं. जब ये पीड़ित या कमजोर पड़ जाते हैं तो इसके अशुभ परिणाम मनुष्य के साथ साथ देश दुनिया पर भी पड़ता है.
कब है चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर 2020 को लगने जा रहा है इस दिन सोमवार है. जानकारों की मानें तो साल का आखिरी चंद्र ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण है.
चंद्र ग्रहण पर नहीं लगेगा सूतक काल उपछाया चंद्र ग्रहण होने के कारण इसमें सूतक काल मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पूर्व सूतक काल आरंभ होता है, लेकिन इस ग्रहण में ऐसा नहीं होगा.
Hanuman Puja: शनि देव कर रहे हैं परेशान तो मंगलवार को इन आसान मंत्रों से हनुमान जी को करें प्रसन्न
आस्ट्रेलिया और अमेरिका में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के विभिन्न राज्यों में दिखाई देगा. इस चंद्र ग्रहण का भारत पर कोई प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा.
चंद्र ग्रहण टाइम चंद्र ग्रहण का प्रारम्भ: 30 नवंबर, दोपहर 1:04 बजे ग्रहण का मध्यकाल: 30 नवंबर, दोपहर 3:13 बजे चंद्र ग्रहण समाप्त: 30 नवंबर, शाम 5:22 बजे
गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी उपछाया होने के कारण इस चंद्र ग्रहण का भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन फिर भी गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के दौरान सावधानी बरतें तो बेहतर होगा. चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान का स्मरण करना चाहिए और शुभ कार्य न करें. चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण न करें. ग्रहण के बाद स्नान करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)