तिल हमारे शरीर में बहुतायत में होते हैं. मस्सों को भी शरीर में कई जगह देखा जा सकता है. तिल और मस्सों को सभी अच्छे से पहचानते हैं. भंवर अथवा चक्कर एवं लहसुन एक या दो ही होते हैं. ये चार प्रकार के चिह्न हमारे भाग्य से संबंध रखते हैं. भंवर बालों में पड़ते हैं. अक्सर ये सिर के बालों में मध्य में पाए जाते हैं. कई लोगों के सिर के उूपर सामने के बालो में भी भंवर पड़ते हैं. इसके अतिरिक्त ये शरीर में ज्यादा बाल होने पर अन्य स्थानों पर भी पाए जा सकते हैं.


लहसुन चिह्न एक अलग रंग उभार लिए हरा लाल ब्राउन रंग का चिह्न त्वचा पर कहीं भी उभर सकता है. इन्हें त्वचा से अलग रंग के कारण पहचाना जाता है.
इन चारों चिह्नों की उपस्थिति किसी पुरुष के शरीर के दाहिने हिस्से में हो तो वह बेहद भाग्यशाली होता है. इसके अतिरिक्त यदि किसी महिला के बाएं भाग में ये चारों चिह्न हों तो वह अत्यंत भाग्यशालिनी मानी जाती है.


तिल चकरी लहसुन मसा होइ दाहिने अंग,
जाहि बसै बन खंड में तौउ लक्ष्मी संग


अर्थात् तिल भंवर मस्सा और लहसन का चिह्न व्यक्ति के दाहिने भाग में हो तो ऐसा व्यक्ति चाहे जंगल में जाकर भी बस जाए तब भी लक्ष्मी उसके साथ रहती है.