Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 24 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 23 सितंबर 2021 का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन तृतीया तिथि का श्राद्ध है. पंचांग के अनुसार इस दिन क्या विशेष है, आइए जानते हैं
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
23 सितंबर 2021, गुरुवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. द्वितीया की तिथि का समापन प्रात: 06 बजकर 56 मिनट पर हो रहा है, इसके बाद तृतीया की तिथि का आरंभ होगा. हिंदू धर्म में तृतीया की तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया का पर्व तृतीया की तिथि में ही मनाया जाता है. हरतालिका तीज का पर्व भी तृतीया तिथि को ही मनाया जाता है. इस तिथि का हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 23 सितंबर 2021 को ध्रुव योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को भवन, मकान आदि के निर्माण कार्य के लिए उत्तम माना गया है. लेकिन वाहन आदि की खरीद के लिए इस योग को शुभ नहीं माना गया है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर रहते हैं और कठोर परिश्रम से कभी पीछे नहीं हटते हैं.
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 23 सितंबर 2021, गुरुवार को राहु काल दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से दोपहर 03 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
23 सितंबर, गुरुवार को रेवती नक्षत्र है. पंचांग के अनुसार आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से रेवती नक्षत्र को अंतिम नक्षत्र माना गया है. रेवती नक्षत्र के देवता पूषा हैं और नक्षत्र स्वामी बुध ग्रह को माना गया है. बुध ग्रह वर्तमान समय में तुला राशि में गोचर कर रहा है. बुध यहां पर शुक्र के साथ विराजमान हैं और तुला राशि में लक्ष्मी नारायण नाम का शुभ बनाए हुए हैं. रेवती नक्षत्र मीन राशि के अंर्तगत आता है. रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति धनी होते हैं, व्यापार आदि में ऐसे लोग विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. इनकी गणना की करने की क्षमता अधिक होती है. ऐसे व्यक्ति तर्क करने में भी माहिर होते हैं.