Aaj Ka Panchang :  पंचांग के अनुसार 14 जुलाई, बुधवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. चतुर्थी तिथि का समापन प्रात: 08 बजकर 04 मिनट पर हो रहा है. इसके बाद पंचमी तिथि का आरंभ होगा. चंद्रमा की बात करें तो, बुधवार को चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. अन्य ग्रहों की स्थिति आज के दिन कैसी है, आइए जानते हैं-



  • वृष राशि- राहु

  • मिथुन- सूर्य, बुध

  • कर्क राशि- शुक्र, मंगल

  • सिंह राशि- चंद्रमा

  • वृश्चिक राशि- केतु

  • मकर राशि- शनि (वक्री)

  • कुंभ राशि- बृहस्पति(वक्री)


आज का नक्षत्र- 14 जुलाई, बुधवार को पंचांग के अनुसार पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत 27 नक्षत्रों में इसका क्रम 11 वां माना गया है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी शुक्र को माना गया है. शुक्र ग्रह को लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, लव रिलेशनशिप आदि का कारक माना गया है. 


आज की पूजा
बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. बुधवार के दिन पूजा करने से बुध ग्रह की शुभता में वृद्धि होती है. बुधवार की पूजा से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है. विशेष बात ये है कि प्रात: 08 बजकर 04 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी. चतुर्थी की तिथि भगवान गणेश की प्रिय तिथि है. इस तिथि को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. बुधवार को गणेश जी की पूजा में दुर्वा घास का प्रयोग अवश्यक करें. दुर्वा घास चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं.


चंद्रमा का गोचर
चंद्रमा बुधवार को सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. आज के दिन सिंह राशि में चंद्रमा का गोचर होने से, सिंह राशि के जातक ऊर्जा और उत्साह महसूस करेंगे. सिंह राशि वालों को आज के दिन कुछ मामलों में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.


यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 14 जुलाई 2021: मिथुन, तुला और मीन राशि वाले निवेश में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जानें राशिफल


Chanakya Niti : लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए रोज करें ये काम, जानें आज की चाणक्य नीति