नई दिल्ली: भारतीय हिंदू धर्म के दैनिक पंचांग (Day Panchang) के अनुसार 22 जनवरी 2020 का दिन बहुत विशेष है. इस दिन प्रदोष व्रत है. जिन लोगों के जीवन में चंद्रमा के कारण समस्या आ रही है ऐसे लोगों को आज के दिन प्रदोष का व्रत (Pradosh Vrat In January 2020) रखना चाहिए. प्रदोष व्रत को माघ प्रदोष व्रत (Magh Pradosh Vrat 2020) भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने से चंद्रमा बलि होता है और इसके दोष दूर होते हैं. बुधवार के दिन कोई शुभ कार्य करने जा रहें हैं तो राहुकाल समय का ध्यान रखें. पंचांग के अनुसार दैनिक कार्य करने वालों का दिन शुभ जाता है.
आज का पंचांग: दिनांक: 22 जनवरी 2020
विक्रमी संवत्: 2076
पक्ष: कृष्ण
वार: बुधवार
तिथि: त्रयोदशी, 01:48, जनवरी 23 तक
दैनिक उपवास और त्यौहार: प्रदोष व्रत
नक्षत्र: मूल - 00:20, जनवरी 23 तक
करण: गर - 13:43 तक, वणिज - 01:48, जनवरी 23 तक विष्टि
योग: व्याघात - 03:41, जनवरी 23 तक हर्षण
सूर्योदय: 07:14 AM
सूर्यास्त: 17:52 PM
चन्द्रमा: धनु राशि
राहुकाल: 12:33 से 13:52 (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त : अभिजित मुहूर्त कोई नहीं, अमृत काल 17:46 से 19:25, विजय मुहूर्त 14:19 से 15:01, गोधूलि मुहूर्त 17:41 से 18:05, सायाह्न सन्ध्या 17:52 से 19:12, निशिता मुहूर्त 00:06, जनवरी 23 से 00:59, जनवरी 23
अशुभ समय: गुलिक काल 11:13 से 12:33, यमगण्ड 08:34 से 09:53, दुर्मुहूर्त 12:11 से 12:54, वर्ज्य 07:55 से 09:34 22:42 से 00:20, 23 जनवरी, भद्रा 01:48, जनवरी 23 से 07:13, जनवरी 23, गण्ड मूल 07:14 से 00:20, 23 जनवरी 2020.