Aaj Ka Panchang, 13 October 2021: 13 अक्टूबर 2021, बुधवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन नवरात्रि का आठवां दिन है. इस दिन को दुर्गा महा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन क्या विशेष है, आइए जानते हैं आज का पंचांग-
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)- 13 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि है. इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन धनु राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है.
आज की पूजा (Aaj Ki Puja)
Navratri 2021: नवरात्रि का आठवें दिन, माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को दुर्गा महा अष्टमी की भी कहा जाता है. दुर्गा उत्सव का ये खास पर्व है. माता महागौरी की पूजा करने से संकटों से मुक्ति दिलाती हैं और अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखती हैं.
गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja): बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को भगवान गणेश जी की पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से विघ्न दूर होते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. गणेश जी बुद्धि के भी दाता है.
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2021, बुधवार को राहु काल दोपहर 12 बजकर 07 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
13 अक्टूबर 2021 पंचांग (Panchang 13 October 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आश्विन
पक्ष: शुक्ल
दिन: बुधवार
तिथि: अष्टमी - 20:09:56 तक
नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा - 10:19:34 तक
करण: विष्टि - 08:56:47 तक, बव - 20:09:56 तक
योग: सुकर्मा - 27:46:48 तक
सूर्योदय: 06:20:21 AM
सूर्यास्त: 17:54:10 PM
चन्द्रमा: धनु राशि- 17:54:10
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 12:07:16 से 13:34:00 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 11:44:08 से 12:30:24 तक
कुलिक: 11:44:08 से 12:30:24 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 07:06:37 से 07:52:52 तक
यमघण्ट: 08:39:07 से 09:25:23 तक
कंटक: 16:21:40 से 17:07:55 तक
यमगण्ड: 07:47:05 से 09:13:49 तक
गुलिक काल: 10:40:32 से 12:07:16 तक
यह भी पढ़ें:
Navratri 2021: राशि के अनुसार दुर्गा महा अष्टमी पर करें ये उपाय, शनि, राहु और केतु भी होंगे शांत