Aaj Ka Panchang 25 August 2021: पंचांग के अनुसार 25 अगस्त 2021, बुधवार का दिन बहुत ही विशेष है. आज संकष्टी चतुर्थी है. आज का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. चंद्रमा आज मीन राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग-
आज की पूजा
संकष्टी चतुर्थी 2021- आज बुधवार को संकष्टी चतुर्थी भी है. पंचांग के अनुसार 25 अगस्त को शाम 04 बजकर 21 मिनट के बाद से चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा. इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. गणेश जी के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का भी शुभ फल जीवन में प्राप्त होता है. आज के दिन गणेश जी की आरती, गणेश चालीसा और गणेश जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं.
पूजा की विधि- गणेश जी को दूर्वा घास प्रिय है. इसलिए संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा में दूर्वा घास का प्रयोग अवश्यक करें, इसके साथ मोदक का भोग लगाएं. इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं, वे नियम और अनुशासन के साथ इसे पूर्ण करें. इस दिन गलत कार्यों को भूलकर भी न करें.
25 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 25 August 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
पक्ष: कृष्ण
दिन: बुधवार
तिथि: तृतीया - 16:21:00 तक
नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद - 20:48:30 तक
करण: विष्टि - 16:21:00 तक, बव - 28:43:31 तक
योग: अतिगंड - 08:32:36 तक
सूर्योदय: 05:55:13 AM
सूर्यास्त: 18:50:55 PM
चन्द्रमा: मीन राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 12:23:04 से 14:00:02 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 11:57:13 से 12:48:55 तक
कुलिक: 11:57:13 से 12:48:55 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 06:46:55 से 07:38:38 तक
यमघण्ट: 08:30:21 से 09:22:04 तक
कंटक: 17:07:30 से 17:59:13 तक
यमगण्ड: 07:32:10 से 09:09:08 तक
गुलिक काल: 10:46:06 से 12:23:04 तक
Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि
Diwali 2021: दिवाली कब की है? इस बार लक्ष्मी पूजन पर बन रहा है विशेष योग