Aaj Ka Panchang 26 July 2021: पंचांग के अनुसार आज सावन का पहला सोमवार है. आज का दिन अत्यंत शुभ है. आज के दिन विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है. श्रावण मास यानी सावन का महीना आरंभ हो चुका है. पंचांग के मुताबिक 26 जुलाई 2021 सोमवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है.
कुंभ राशि में 'गजकेसरी' योग
26 जुलाई को कुंभ राशि में चंद्रमा का गोचर बना हुआ है. जहां पर पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं. गुरु इस वक्री अवस्था में है. गुरु के साथ चंद्रमा की युति एक शुभ योग का निर्माण कर रही है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को गजकेसरी योग कहा जाता है. गजकेसरी योग को ज्योतिष शास्त्र में एक राजयोग माना गया है. यह योग व्यक्ति को शिक्षा, करियर, जॉब और बिजनेस में विशेष सफलता प्रदान कराता है.
आज की पूजा-सावन का पहला सोमवार
सावन मास का पहला सोमवार 26 जुलाई को है. सावन के महीने में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन में पूजा करने से भगवान शिव विशेष प्रसन्न होते हैं. सावन सोमवार की पूजा को अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है.
26 जुलाई 2021 पंचांग (Panchang 26 July 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: श्रावण
पक्ष: कृष्ण
दिन: सोमवार
तिथि: तृतीया - 26:56:47 तक
नक्षत्र: धनिष्ठा - 10:26:48 तक
करण: वणिज - 15:26:21 तक, विष्टि - 26:56:47 तक
योग: सौभाग्य - 22:38:29 तक
सूर्योदय: 05:38:42 AM
सूर्यास्त: 19:16:07 PM
चन्द्रमा: कुम्भ राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 07:20:53 से 09:03:04 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 12:00:10 से 12:54:39 तक
दिशा शूल: पूर्व
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 12:54:39 से 13:49:09 तक, 15:38:08 से 16:32:38 तक
कुलिक: 15:38:08 से 16:32:38 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 10:11:11 से 11:05:40 तक
यमघण्ट: 12:00:10 से 12:54:39 तक
कंटक: 08:22:11 से 09:16:41 तक
यमगण्ड: 10:45:14 से 12:27:25 तक
गुलिक काल: 14:09:35 से 15:51:46 तक
यह भी पढ़ें:
आर्थिक राशिफल 26 जुलाई 2021: मकर और कुंभ राशि वाले बरतें सावधानी, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि कब है? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त