Aaj Ka Panchang: 28 जुलाई को कर्क राशि में बना है बुधादित्य योग, केतु वृश्चिक राशि में बैठे हैं, जानें शुभ मुहूर्त और आज की तिथि
Aaj Ka Panchang 28 July 2021: कर्क राशि (Cancer Horoscope) में सूर्य और बुध ग्रह विराजमान है. केतु वृश्चिक राशि (Scorpio) में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
Aaj Ka Panchang 28 July 2021: पंचांग के अनुसार 28 जुलाई 2021, बुधवार को श्रावण मास की पंचमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में विराजमान है. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन बुध ग्रह कर्क राशि में सूर्य के साथ बुधादित्य योग का निर्माण कर रहा है. आज राहु वृषभ राशि और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. आज के दिन पंचांग के अनुसार क्या विशेष है, आइए जानते हैं-
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
28 जुलाई बुधवार को पंचांग के अनुसार श्रावण यानि सावन के महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. पंचमी की तिथि को विद्या, संगीत, विवाह और शिल्प कार्यों के लिए उत्तम माना गया है. पंचमी की तिथि को श्रीमती और पूर्णा तिथि के नाम से भी जाना जाता है. पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता को माना गया है. इसीलिए पंचमी की तिथि में ही नाग पंचमी का पर्व पड़ता है. इस दिन मां सरस्वती और भगवान शिव की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
कर्क राशि में बुधादित्य योग बना है (Budhaditya Yoga in Cancer)
कर्क राशि में 28 जुलाई, बुधवार को ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह युति बनाकर गोचर कर रहे हैं. सूर्य और बुध जब एक साथ होते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध से बनने वाले इस बुधादित्य योग को राजयोग माना गया है. जब इसका निर्माण होता है तो व्यक्ति को मान सम्मान और उच्च पद की प्राप्ति होती है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
पंचांग के अनुसार 28 जुलाई बुधवार को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र बना हुआ है. पूर्वाभाद्रपद के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. वर्तमान समय में वृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. इस नक्षत्र के देवता अजिकपद हैं. इस नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 25वां नक्षत्र माना गया है. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ज्ञान और संस्कार से पूर्ण होते हैं.
28 जुलाई 2021 पंचांग (Panchang 28 July 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: श्रावण
पक्ष: कृष्ण
दिन: बुधवार
तिथि: पंचमी - 26:51:10 तक
नक्षत्र: पूर्वाभाद्रपद - 10:45:51 तक
करण: कौलव - 14:35:06 तक, तैतिल - 26:51:10 तक
योग: अतिगंड - 20:16:55 तक
सूर्योदय: 05:39:50 AM
सूर्यास्त: 19:14:57 PM
चन्द्रमा: मीन राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 12:27:24 से 14:09:17 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 12:00:14 से 12:54:34 तक
कुलिक: 12:00:14 से 12:54:34 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 06:34:11 से 07:28:31 तक
यमघण्ट: 07:21:44 से 09:03:37 तक
कंटक: 17:26:17 से 18:20:37 तक
यमगण्ड: 07:21:44 से 09:03:37 तक
गुलिक काल: 10:45:31 से 12:27:24 तक
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: सावन का पहला शनिवार, मकर और कुंभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे शांत
Eclipse 2021: ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए कब लगेगा ग्रहण?