Aaj Ka Panchang, 28 September 2021:28 सितंबर 2021, मंगलवार का दिन विशेष है. वृष राशि से ग्रहण योग समाप्त हो रहा है. मिथुन राशि में आज चंद्रमा का गोचर होगा. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज का पंचांग कितना विशेष है, आइए जानते हैं


आज की पूजा (Aaj Ki Puja)
पंचांग के अनुसार 28 सितंबर 2021 को मंगलवार का दिन है. आज का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. मंगल ग्रह की शांति और मंगल दोष को दूर करने के लिए आज की पूजा विशेष लाभकारी मानी गई है. इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा से शनि देव भी शांत होते है. यानि जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया चल रही है, उनके लिए भी आज का दिन श्रेष्ठ है. आज के दिन विधि पूर्वक हनुमान जी की पूजा कर, आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.


पितृ पक्ष 2021 (Pitru Paksha 2021)
28 सितंबर 2021, मंगलवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. और आज का नक्षत्र मृगशिरा है, पितृ पक्ष चल रहा है. इस दिन सप्तमी की तिथि का श्राद्ध किया जाएगा. 


आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 28 सितंबर 2021, मंगलवार को राहु काल दोपहर 03 बजकर 11 मिनट से दोपहर: 04 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.


28 सितंबर 2021 पंचांग (Panchang 28 September 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आश्विन
पक्ष: कृष्ण
दिन: मंगलवार
तिथि: सप्तमी - 18:19:39 तक
नक्षत्र: मृगशिरा - 20:44:51 तक
करण: बव - 18:19:39 तक
योग: व्यतीपात - 17:49:27 तक
सूर्योदय: 06:12:09 AM
सूर्यास्त: 18:11:14 PM
चन्द्रमा: वृषभ राशि - 18:17:01 तक
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 15:11:28 से 16:41:21 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:47:43 से 12:35:40 तक
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 08:35:58 से 09:23:55 तक
कुलिक: 13:23:36 से 14:11:32 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 08:35:58 से 09:23:55 तक
यमघण्ट: 10:11:51 से 10:59:47 तक
कंटक: 07:00:06 से 07:48:02 तक
यमगण्ड: 09:11:56 से 10:41:49 तक
गुलिक काल: 12:11:42 से 13:41:35 तक


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो मंगलवार को ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न, जानें शनि देव के 5 प्रभावशाली मंत्र


Jupiter Retrograde 2021: मकर राशि में शनि के साथ गुरु का गोचर, इन राशियों की बढ़ा सकता है परेशानी, धन और सेहत पर देना होगा ध्यान