(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aaj Ka Panchang: 29 सितंबर को अष्टमी की तिथि और मिथुन राशि में रहेगा चंद्रमा, जानें आज का राहु काल
Aaj Ka Panchang: 29 सितंबर 2021 को पंचांग के अनुसार आश्विन मास (Ashwin 2021) की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
Aaj Ka Panchang, 29 September 2021: 29 सितंबर 2021, बुधवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. पंचांग के अनुसार इस दिन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. इस दिन चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में हो रहा है. पंचांग के अनुसार आज के दिन जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहु काल.
आज की पूजा (Aaj Ki Puja)
गणेश पूजा- बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह और केतु ग्रह की शांति होती है. बुध ग्रह वर्तमान समय में तुला राशि में शुक्र ग्रह के साथ युति बनाकर गोचर कर रहा है. बुध इस समय वक्री अवस्था में गोचर कर रहा है. वहीं बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग भी बना हुआ है.
पूजा विधि- बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा में दुर्वा घास का प्रयोग अवश्य करें. इसके साथ ही मोदक और गणेश जी की अन्य प्रिय चीजों का भोग लगा सकते है. इस दिन गणेश आरती और गणेश मंत्र का जाप करना चाहिए. गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. गणेश जी की पूजा संकटों को दूर करने वाली मानी गई है.
पितृ पक्ष 2021 (Pitru Paksha 2021)
29 सितंबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. और आज का नक्षत्र आर्द्रा है, पितृ पक्ष चल रहा है. इस दिन अष्टमी की तिथि का श्राद्ध किया जाएगा.
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 29 सितंबर 2021, बुधवार को राहु काल दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से दोपहर: 01 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
29 सितंबर 2021 पंचांग (Panchang 29 September 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आश्विन
पक्ष: कृष्ण
दिन: बुधवार
तिथि: अष्टमी - 20:32:23 तक
नक्षत्र: आर्द्रा - 23:26:13 तक
करण: बालव - 07:29:32 तक, कौलव - 20:32:23 तक
योग: वरियान - 18:33:05 तक
वारबुधवार
सूर्योदय: 06:12:41 AM
सूर्यास्त: 18:10:03 PM
चन्द्रमा: मिथुन राशि
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 12:11:22 से 13:41:02 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 11:47:27 से 12:35:16 तक
कुलिक: 11:47:27 से 12:35:16 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 07:00:30 से 07:48:19 तक
यमघण्ट: 08:36:09 से 09:23:58 तक
कंटक: 16:34:24 से 17:22:13 तक
यमगण्ड: 07:42:21 से 09:12:01 तक
गुलिक काल: 10:41:41 से 12:11:22 तक