Aaj Ka Panchang 31 August 2021: आज अगस्त माह का समापन हो रहा है. पंचांग के अनुसार 31 अगस्त 2021, मंगलवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है, चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का संपूर्ण दैनिक पंचांग-
आज की पूजा-
हनुमान पूजा- 31 अगस्त को मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन नवमी की तिथि और नक्षत्र रोहिणी है. इस दिन हनुमान जी का पूजा का विशेष संयोग बना हुआ है. हनुमान जी की पूजा शनि के दोष को भी दूर करती है. वर्तमान समय में मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. मान्यता है कि शनि देव हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते हैं.
आज का राहु काल 15:32:50 से 17:08:36 तक
पंचांग के अनुसार सोमवार को राहु काल दोपहर : 03 बजकर 32 मिनट से शाम: 05 बजकर 08 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
31 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 31 August 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
पक्ष: कृष्ण
दिन: मंगलवार
तिथि: नवमी - 28:26:11 तक
नक्षत्र: रोहिणी - 09:44:41 तक
करण: तैतिल - 15:16:42 तक, गर - 28:26:11 तक
योग: हर्शण - 08:47:10 तक
सूर्योदय: 05:58:16 AM
सूर्यास्त: 18:44:22 PM
चन्द्रमा: वृषभ राशि - 23:12:40 तक
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 15:32:50 से 17:08:36 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:55:47 से 12:46:51 तक
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 08:31:29 से 09:22:34 तक
कुलिक: 13:37:55 से 14:29:00 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 08:31:29 से 09:22:34 तक
यमघण्ट: 10:13:38 से 11:04:42 तक
कंटक: 06:49:21 से 07:40:25 तक
यमगण्ड: 09:09:48 से 10:45:33 तक
गुलिक काल: 12:21:19 से 13:57:05 तक
यह भी पढ़ें:
Shakun Shastra: घर से निकलते ही यदि दिख जाएं ये चीजें तो समझ लें होने वाला है कोई शुभ काम
आर्थिक राशिफल 31 अगस्त 2021: इन राशियों को धन की हो सकती है हानि, जानें मेष से मीन तक का राशिफल