Horoscope Today: तुला, धनु, मकर राशि वालों को आज कारोबार में हानि हो सकती है, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 05 October 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 05 अक्टूबर 2023, गुरुवार का दिन कैसा रहेगा, जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 05 October 2023: ज्योतिष के अनुसार 05 अक्टूबर 2023, गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज कर्क राशि वालों का कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसे पूरा करने के पूरी कोशिश करेंगे, जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, उन्हें दिल खोलकर निवेश करें. राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान मे वृद्धि लेकर आने वाला है और आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो आपके वह समस्या भी दूर होगी और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी. लंबे समय से यदि कोई डील रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है. आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों को आज धन संबन्धित मामलो में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्जा है, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे. आपको कड़ी मेहनत के बाद पूरा फल मिलेगा, इसलिए मेहनत में आज कोई कसर न छोड़ें. यदि आप किसी देवस्थान की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी होगी. परिवार में चल रही कलह को लेकर आपको सावधान रहना होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन रचनात्मक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी काम को बहुत ही समझदारी से करना होगा, तो समस्या हो सकती है. आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप किसी संपत्ति संबंधित मामले में लापरवाही ना करें, नहीं तो आपका कोई मित्र आपसे किसी धन संबंधित मदद मांग सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको मेहनत व लगन से काम करने का मौका मिलेगा. आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने के पूरे कोशिश करेंगे, जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, उन्हें दिल खोलकर निवेश करें, जिससे उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा. आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं. यदि आप किसी परिजन की सलाह पर चलेंगे, तो उनका बिजनेस अच्छे से ग्रो करेगा और आपको किसी महत्वपूर्ण काम में ढील देने से बचना होगा. कार्य क्षेत्र में आपकी अधिकारियों से कोई बात बनते बनते बिगड़ सकती है. आप किसी अजनबों की बातों में आकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो समस्या होगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. कामकाज से संबंधित कोई डील यदि लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह पूरी हो सकती हैं. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या आज दूर होगी. छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आस पड़ोस में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाये, नहीं तो वह कानूनी हो सकती है. किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है. पिताजी से आप परिवार में सदस्यों के बीच अनबन को लेकर बातचीत कर सकते हैं. यदि आप किसी बिजनेस संबंधित समस्या को लेकर आप परेशान थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी. किसी नए काम को लेकर आप थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी वह आसानी से पूरा हो जाएगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और यदि कुछ उलझनो जनों को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा और आप अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेगे. आपके घर किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा, लेकिन माता-पिता से आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आप अपने भाइयों के साथ मिलकर कार्य क्षेत्र में कुछ विशेष करेंगे, लेकिन जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा. आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन आनंदमय रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से अपने अधिकारियों का दिल जीतेंगे और किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपको तरक्की मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको किसी भी लाभ के सौदे को हाथ से नहीं जाने नहीं देना है. आप अपने विरोधियो पर भारी पड़ेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खान-पान के प्रति सावधान रहने के लिए रहेगा. यदि आपका किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है, तो वह भी आज दूर होगा. बिजनेस में कोई डील फाइनल करना चाहते हैं, तो उसमें आप जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में आज वृद्धि होगी. यदि आपको कोई पेट दर्द, कमर दर्द आदि जैसी समस्या है, तो उसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है और आपको किसी नये काम को हाथ में लेने से बचना होगा. यदि आप किसी डुल को फाइनल करने जा रहे थे, तो वह पूरी अवश्य होगी. जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में तरक्की करते देखकर खुशी होगी. आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.
Vastu Tips: भूलकर भी इन जगहों पर नहीं लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर, लगता है पितृ दोष