आज का राशिफल: आज (17 दिसंबर, मंगलवार) के राशिफल में मिथुन राशि के जातक रखें विशेष बातों का ध्यान. इसके अलावा जानिए किन राशि वाले लोगों को मिलेगी तरक्की. साथ ही जानें किन्हें मिलेगा यात्रा करने का संयोग. कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन?


मेष राशि (Aries Horoscope)- आज सभी कार्य बनते दिखाई दें रहें हैं इसी ओर हनुमान जी के दर्शन से दिन की शुरुआत करना लाभकारी होगा.ऑफिस में बेहतरीन काम से अपनी स्थिति को काफी मजबूत करेंगें टीम को लीड करने का मौका भी मिल सकता है. व्यवसाय करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. जो विद्यार्थी शोधपरक कार्यों में लगे हैं उनको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जिन लोगों को सर्वाइकल कि दिक्कत हैं उन्हें आज परेशान होना पड़ सकता है. जीवनसाथी या किसी घनिष्ट मित्र के ऊपर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी की भावनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए.


वृष राशि (Taurus Horoscope)- आज के दिन किसी से बेवजह उलझने से बचना चाहिए ऑफिस की बात करें तो सहकर्मियों से बेवजह कि बात पर कहा सुनी हो सकती है. ग्रहों की माने तो दूसरों पर अत्यधिक निर्भर रहना भविष्य के लिए ठीक नहीं, आलस्य परेशानी में डाल सकता है. कपड़े का कारोबार करने वालों को नुकसान सहना पड़ सकता है. जो महिलाएं जॉब करती हैं उनको घर और ऑफिस दोनों के काम को बैलेन्स बना कर चलना होगा. आपका बढ़ता वजन गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है इसे कम करने के लिए आज ही कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा. घरेलू बातों को बहुत तूल न दे, वरना बात बिगड़ सकती है.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- आज के दिन एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा कि दूसरों के द्वारा कही गयी नकारात्मक बातों को गंभीरता से न लें, अन्यथा तनाव ग्रस्त हो सकते हैं. आज के दिन आय बढ़ाने के लिए काफी प्रयत्नशील रहना होगा, दूसरी ओर जिन लोगों का प्रमोशन ड्यू है, उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. लोहें का कारोबार करने वालों को आज के दिन बड़े सौदों से बचना चाहिए. स्वास्थ्य की बात करें तो आज यूरीन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मकान बदलने संबंधित कोई प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी. संतान के विद्यालय से शिकायत आ सकती है.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)- आज के दिन शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शक्ति के ह्रास से बचना होगा, उत्साह में कमी न आए इस बात का भी ध्यान रखना होगा. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए ऑफिस के कार्य न पूरा होने से तनाव रहेगा, लेकिन शाम तक स्थितियां आपके काबू में होगी. स्टेशनरी से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की पूर्ण संभावना दिख रही है. हेल्थ की बात करें तो आज रक्तचाप के रोगियों को सावधान रहना होगा. अपने पुराने मित्र एवं रिश्तेदारों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा. बहन यदि विवाह योग्य हैं , तो उसके विवाह की बात चल सकती है.


सिंह राशि (Leo Horoscope)- आज के दिन किसी व्यक्ति से अहम् का टकराव आपको नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सभी से सौम्य व्यवहार रखना आपके लिए लाभकारी होगा. नौकरी से जुड़े लोगों की बात करें तो चला आ रहा कार्य का ग्राफ आज गिर सकता है. कपड़े के व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है साथ ही आज के दिन नया माल डंप करने से बचना चाहिए. जो विद्यार्थी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहें हैं उनको महत्वपूर्ण नोट्स संभाल कर रखने चाहिए. खान-पान को लेकर संतुलन बनाए रखें. मोटे अनाज का सेवन करें. परिवार के बड़े बुजुर्गों से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- आज के दिन अपने भीतर समर्पण की भावना लानी होगी. यानी दूसरों की बातों को महत्व देना होगा हमेशा हट करने से काम नहीं चलता है इस बात का ध्यान रखें. किसी कारण वश यदि नौकरी छोड़ रहें हैं तो पुराने संबंधों में खटास न आने दें. नया व्यापार करने के इच्छुक लोगों को यदि कोई ऑफर मिलता हैं तो उसे को हाथ से जाने न दें. सेहत की बात करें तो जो लोग बहुत देर तक बैठकर कार्य करते हैं उन्हें रीढ़ की हड्डियों से संबंधित परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. परिवार के लोगों के साथ बिताएं गए पल यादगार होंगे.


तुला राशि (Libra Horoscope)- घर हो या ऑफिस आज अपनी पैनी निगाह सब पर रखनी होगी क्योंकि ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए निकट के लोग षड्यंत्र रच सकते हैं. नौकरी की बात करें तो डिजाइनिंग व बैंकिंग से संबंधित कार्य करने वालों के लिए आज का दिन लाभकारी दिख रहा है. प्लास्टिक से संबंधित कारोबार करने वालों को बड़े नुकसान का समाना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य कि बात करें तो आज दिल के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आप अपने वाहन को बेचने का मन बना रहे हैं तो, उसे तुरंत बेच दें वहीं दूसरी ओर मित्रों का सहयोग करना पड़ सकता है.


वृश्चिक राशि(Scorpio Horoscope)- आज के दिन चल रही विपरीत परिस्थितियों को समझने की कोशिश करें, जल्दबाजी में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना होगा क्योंकि अब चिंताओं की धुंध छांटने वाली है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज बॉस की बातों का पालन करना चाहिए उनके द्वारा दिए गए कार्यों को पहली प्राथमिकता दें. गैर कानूनी तौर पर बिजनेस करने वाले सावधान हो जाएं, आपके द्वारा किया कार्य मुश्किलों में डाल सकता है. सेहत की बात करें तो ऊँचे स्थान से गिर कर चोट लगने की आशंका है. इसके प्रति अलर्ट रहें. माता-पिता के जरूरतों पर गौर करें, उनके साथ समय व्यतीत करना चाहिए.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- आज का दिन आपको प्रसन्नता के साथ रहना होगा साथ ही अपने आप-पास के लोगों में भी प्रसन्नता का माहौल देना होगा. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आज ऑफिस में स्थितियां संतोषजनक रहेगी. कंप्यूटर का कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा है, वहीं दूसरी ओर बिजनेस को बढ़ाने के लिए लिया हुआ ऋण को चुकाने की योजना बनानी चाहिए. यदि काफी लम्बे समय से किसी बीमारी को लेकर परेशान है तो आज के दिन किसी गरीब बच्चे को पुस्तकों का दान करना चाहिए. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. संतान के स्वास्थ में कुछ नरमी होने की आशंका है.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- आज के दिन यदि आपके मन-मुताबिक चीजें नहीं होती हैं तो दिल छोटा न करें, बल्कि समय कि मांग को समझते हुए धैर्य रखना चाहिए. जन्मस्थान से बाहर नौकरी करने वालों के लिए यह समय अच्छा है, प्रमोशन या सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. जो व्यापारी अपने व्यापार में बदलाव करना चाहते हैं उनको किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सोच-विचार कर लेना चाहिए. लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं, तो उसमें सफलता मिल सकती है. यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है. कुल में शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है जो आपको सुखद की अनुभूति कराएगी.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- आज के दिन बनते कामों में अड़ंगा लग सकता है. लेकिन परेशान न हों, अपना कर्म करते रहें, भविष्य में इसके अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे. सरकारी शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को प्रमोशन के साथ ट्रांसफर लेटर मिल सकता है. खान-पान का व्यापार करने वालों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ग्राहकों से अनबन हो सकती है. हेल्थ की बात करें तो आज के दिन आंखों से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. महिलाएं पड़ोसियों के साथ संबंध मुधर रखें. जीवनसाथी के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. मौज-मस्ती के साथ घर का वातावरण प्रफुल्लित रखना होगा.


मीन राशि (Pisces Horoscope)- ग्रहों के हिसाब से आज के दिन कोई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं, जो आपके कर्मक्षेत्र के लिए सकारात्मक होंगे. अपने करियर को गति देने के लिए जमकर मेहनत करें. आप काफी ऊर्जावान, सक्रिय व साहस का अनुभव करेंगे. शेयर मार्केट का कारोबार करने वालों को झटका लग सकता है, सोच-समझ कर पैसा लगाना चाहिए. विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से पुरस्कार मिल सकता है. यदि कई दिनों से रूटीन चेटअप नहीं कराया है तो कल के लिए योजना बना सकते हैं. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता रह सकती है. संतान के कमजोर विषयों को ठीक करने के लिए ट्यूशन लगाना उत्तम रहेगा.