Horoscope Today 16 September 2023: ज्योतिष के अनुसार 17 सितंबर 2023, रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज सिंह राशि वाले कामों को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी, दिनचर्या में बदलाव बिल्कुल ना करें. राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों को आज कोई निर्णय समय पर लेना होगा, नहीं तो बाद में पछतावा होगा. संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं और आप अपने घरेलू कामों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो परिवार के सदस्यों से आपको खरी खोटी सुनने को मिल सकती है. बिजनेस में आप किसी बड़ी डील को फाइनल करने से पहले सोच विचार अवश्य करें.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातको के लिए दिन स्वास्थ्य के लिए कमजोर रहने वाला है. आपको कोई धन संबंधित समस्या हो सकती है और आप अपने सरकारी कामों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं. अपने किसी मित्र की धन संबंधित मदद करेंगे, लेकिन विरोधियों पर आज आप भारी रहेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव आज आपके मन में बना रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय आप कोई जरूरी बात करना बताएं.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आपको मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी और संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको काम के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्य के लिए भी समय निकालना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. यदि आपको कोई समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. कार्यक्षेत्र में किसी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है व अपने कामों में लगे रहना है, तभी आप तरक्की कर सकेंगे, नहीं तो विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और यदि आप किसी मकान, दुकान आदि को बेचने के लिए प्रयास कर रहे थे, तो आपकी वह फाइनल हो सकती है. महिला मित्रों से आपको समस्या हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आध्यात्मिक के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. व्यवसाय में यदि आपको कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसके लिए आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपने दिनचर्या में बदलाव बिल्कुल ना करें, नहीं तो इससे आपको समस्या होगी. आपको अपने कामों को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. आप व्यवसाय में मेहनत करेंगे, तभी आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आप सावधानी बरते। परिवार में यदि किसी सदस्य की सेहत में समस्या चल रही है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है. जीवन साथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है. कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में आपके व्यवहार के कारण आपको थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन अधिकारी बातों पर अमल करते नजर आएंगे. यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपको अपने घर से खर्चों के कारण परेशानी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है. नौकरी में आपको आवश्यक उपकरणों के कारण समस्या होगी. आपको किसी महिला मित्र से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आप पर कुछ गलत आरोप लगा सकती है. विद्यार्थियों ने परीक्षा में कठिन परिश्रम किया, तभी उन्हें सफलता हासिल होगी.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कठिनाइयां भरा रहने वाला है. धन की कमी से यदि आपकी कु्छ योजनाएं रुकी हुई थी, तो वह आज फिर से शुरू हो सकती हैं. आपका मन यदि किसी बात को लेकर परेशान था, तो उसमे आप अपने माता-पिता से सलाह मश्वरा कर सकते हैं. आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमे विध्न बाधा आएगी. आपने किसी से यदि कोई वादा या वचन भरा है उसे आज पूरा अवश्य करें. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहेगा. आपको आज किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा और आपका कोई नुकसान हो सकता है. कार्य क्षेत्र में आप सही दिशा को छोड़कर आगे बढ़ेंगे, तो समस्या हो सकती है और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को आज उनके अच्छे कामों से जाना जाएगा, जिससे उनकी छवि और निखरेगी. आपको तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो उसमें सावधानी बरतनी होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सुखमय रहेगा. समाज में आज प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. सरकारी क्षेत्रो में कार्यरत लोगो को कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है. आप अपने अधूरे पड़े कामों को समय रहते पूरा करें और आपको किसी काम को दूसरा के भरोसे नहीं छोडना है. आपके ऊपर जिम्मेदारी अधिक रहेगी और जीवनसाथी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपने रोजमर्रा के कामो में ढील नहीं देनी है, नहीं तो आपके काम लटक सकते हैं. आपको किसी बात को लेकर बिजनेस में किसी बड़े निवेश को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन आप उसके लिए एक सही समय चुनें. प्रत्येक कार्य में प्रगति होगी. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं.
Vastu Tips: धन का पौधा है मनी प्लांट, लेकिन बिना नियम जानें रखने पर बन सकता है धन हानि कारण