आज का राशिफल: आज (19 दिसंबर, गुरुवार) के राशिफल में कन्या राशि वाले लोगों के साथ कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल कर अपना उल्लू सीधा कर कर सकता है.इसके अलावा जानिए किन राशि वाले लोगों को मिलेगी तरक्की. साथ ही जानें किन्हें मिलेगा यात्रा करने का संयोग. कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन?
मेष राशि (Aries Horoscope)- आज के दिन कर्ज लेने व देने से आपको बचना चाहिए. ऑफिस में नयी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं वही दूसरी ओर बड़े अधिकारियों को भी आप से उम्मीदें भी हैं. बॉस के साथ चल रही मीटिंग को गंभीरता से लें. व्यापार की बात करें तो आज पूरी एनर्जी के साथ काम करें, अच्छे रिजल्ट मिलने की संभावना है. हेल्थ में आज इंफेक्शन व एलर्जी के प्रति सचेत रहना होगा. छोटे भाई-बहनों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है. आज आपको ध्यान रखना है कि बड़ों का सम्मान अति आवश्यक है, यह आपको उन्नति दिलाएंगा. संतान को फीवर आ सकता है उनका ध्यान रखना होगा.
वृष राशि (Taurus Horoscope)- इस राशि वालों पर लगातार ग्रहों का दबाव चल रहा है, इसलिए आज आनंद के साथ दिन व्यतीत करना होगा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मन को स्थिर रखने के लिए ध्यान लगाएं. ऑफिस की बात करें तो आपके भीतर प्रतिभा की कमी नहीं है, बस इसका प्रयोग करना होगा. व्यापारी वर्ग बड़े क्लाइंट से ताल-मेल बना कर चलें. गणित के विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. वाहन चलाते समय अलर्ट रहे, किसी भी प्रकार की चोट-चपेट लग सकती है. अपनों की बात दिल पर चुभ सकती है इसलिए आपको ग्रह की नकारात्मक चाल को समझते हुए, अधिक नहीं सोचना है.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति आपके दुख को कम करने वाली चल रही है सकारात्मक सोच रखें. आज का दिन शुभ है. ऑफिस कि बात करें तो आप कॉफिडेंस से भरे हैं, और यह आपकी भाव भंगिमा से साफ़ झलक रहा है. व्यापारी वर्ग सचेत रहें, किसी सरकारी अधिकारी से विवाद हो सकता है, अगर ऐसी स्थिति बनती है तो आपको शांत रहना चाहिए. महिलाओं को घर की साज-सज्जा की ओर भी ध्यान देना चाहिए. घर के डेकोरेशन के लिए समान खरीद सकती है. नसों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए. भ्रम की स्थिति में मित्रों और गुरु जन से मदद लें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- आज के दिन आपको कुछ आलस्य आ सकता है. यदि काम से थकावट हो तो आज आराम भी कर सकते हैं. ऑफिस में ट्रांसफर का टाइम चल रहा है, संभव है कि वर्कप्लेस में नई जिम्मेदारी या नया स्थान मिले, इसे पॉजिटिव लेना होगा. जन-सेवा से जुड़े लोगों के काम का लेखा- जोखा जनसंपर्क पर निर्भर करता है, इसलिए संपर्कों पर ध्यान दें. हेल्थ की बात करें तो आज बैठते समय चेक कर ले क्योंकि कोई नुकीली चीज चुभ सकती है. घर के छोटो की संगत पर ध्यान दें कहीं ऐसा न हो पीठ पीछे कोई बड़ी बात हो जाएं और पता भी न चलें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- आत्मविश्वास में कमी न आने दें. हार्ड वर्क करने में फोकस करना होगा क्योंकि भाग्य से ज्यादा कर्म प्रबल है. अपने कर्मक्षेत्र से जुड़े हुए ज्ञान को अर्जित करना मुख्य उद्देश्य रहेगा. लेबर क्लास कि शुभकामनाएं बहुत काम आएगी, इसलिए अपने प्यून, ड्राइवर आदि को नाराज न करें.व्यापारी वर्ग को आज आर्थिक चोट लग सकती है पैसे का लेन देने सोच-समझ कर करें. स्वास्थ्य की बात करें तो गर्भवती महिलाओं को सचेत रहना चाहिए. सुख संसाधनों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. किसी का धन वापस देना भूल गए हो तो आज से वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- आज कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल कर अपना उल्लू सीधा कर कर सकता है. वहीं दूसरी ओर किसी को सहायता की आवश्यकता है तो मदद करने से पीछे न हटें. लोगों से अच्छा व्यवहार व नेटवर्क को मजबूत बनाकर रखें. नौकरी छोड़ने का मन में विचार है, तो इस भावना को तत्काल त्याग दें, भविष्य में स्थितियां ठीक होती दिख रही है. जिन लोगों को बिजनेस की शुरुआत करनी है वो इसकी प्लानिंग बना लें, सफलता मिलने की प्रबल संभवनाएं हैं. सेहत में आज यदि हृदय में भार और दर्द जैसी स्थिति लगती हैं तो उसे गंभीरता से लें. बिना सोचे समझे खर्च किया धन डूब सकता है.
तुला राशि (Libra Horoscope)- आज के दिन एक विशेष बात का ध्यान रखना होगा कि अपने ज्ञान पर गर्व करना है अहंकार नहीं. आपके वर्कप्लेस में जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह कॉपरेटिव मूड में चल रहे हैं, जिनसे आपको लाभ होगा. चिकित्सा से संबंधित कारोबार करने वालों को आज पर्मार्थी स्वभाव रखना होगा, किसी की मदद करने से पीछे न हटें. हेल्थ की बात करें तो किसी भारी वस्तु से चोट लगने की आशंका है. धन की शुद्धता पर ध्यान दें, जो भी पैसे का लेन-देन करें उसमें पारदर्शिता होनी चाहिए अन्यथा रिश्तें खराब हो सकते हैं. विवाह योग्य कन्याओं का रिश्ता पक्का हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- टेक्नोलॉजी का पूरा लाभ उठाना है, यदि आपको लगता है कि कोई सब्जेक्ट में कम नॉलिज है तो स्वयं को अपडेट कर लें. नौकरी पेशा की बात करें तो आपके काम में मैनेजमेंट क्वालिटी पर्याप्त दिखेगी इसलिए कार्य को अच्छे से करना होगा. तेल का कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ है, बड़े सौदों से मुनाफा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज मुंह में कोई दिक्कत व मुंह के छाले आपको परेशान कर सकते हैं. कोई अहम निर्णय लेने की सोच रहें हैं तो एक बार परिवार के लोगों से भी सलाह लेनी चाहिए. बड़ी बहन आपके तीखें व्यवहार से नाराज हो सकती हैं.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- आज का दिन ज्ञानवर्धक है, गुरु का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.अच्छे लोगों के साथ मिल कर आज सत्संग कर सकते हैं. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आज के दिन अपने कार्यों की समीक्षा करें, और जो कार्य समय नष्ट करने वाले हों, उनको अपनी वरीयता सूची से निकाल दें. बिज़नेस यदि कई दिनों से घाटे पर है तो आर्थिक स्थिति को लेकर जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचे. हड्डियों में दर्द की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, इस ओर आज सचेत रहें. पिता या बड़े भाई से संबंधित कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- आज के दिन कंसंट्रेशन के साथ आप काम करते रहें, समय आने पर आपके शत्रु पराजित होंगे. रिलेशंस को स्ट्रांग करें क्योंकि यही आपकी पूँजी है. कैरियर में तकनीकी का प्रयोग उन्नति दिलाने में बहुत सहायक रहेगा साथ ही नयी चुनौतियां मिलेगी,आपको इससे परेशान होने के बजाय कुछ नया सीखना चाहिए. स्टूडेंट्स कम्बाइन स्टडी करें. जो लोग रेगुलर ही प्रॉपर डाइट लेते हैं उन्हें हेल्थ रिलेटेड कोई तकलीफ नहीं होगी. नहीं तो स्वास्थ्य हानि होने की आशंका है. घर में फायर सिक्योरिटी सिस्टम पर ध्यान देना होगा, आग लग सकती है. छोटे भाई की तरफ से कुछ तनाव मिल सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- आज के दिन सलीके से काम करते रहें, अधिक टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. धन को लेकर बहुत परेशान न हो. धन के अतिरिक्त सुख को भी महत्व दें. आज आपको बहुत कूल रहना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि न चाहते हुए भी सहयोगियों के ऊपर क्रोध आ जाएगा. व्यापार की बात करें तो फुट-कर व्यापारियों को बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है. पौष्टिक डाइट लें, जैसे - मल्टीग्रेन आटे की रोटी, फल, ओट्स, कम स्पाइसी सब्जियां, वहीं दूसरी ओर यदि कान से संबंधित कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से संपर्क करें.बहनों की रिस्पेक्ट करें, उनकी ओर से आपको स्नेह प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- आज आपको छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. नेगेटिव थॉट आएंगे लेकिन आपको पॉजिटिव रहना होगा. करियर की बात करें तो आज प्रोफेशनल लोगों से मुलाकात करनी है, ऐसा करना आपके करियर के लिए जरूरी है.व्यापार से संबंधित अगर कहीं यात्रा पर जाने का प्लान कर रहें है तो अवश्य जाए क्योंकि यह यात्रा आपके लिए लाभकारी हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज हाईपर होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. यदि घर में कोई रिपेयरिंग का काम पेंडिग है तो अब उसे पूर्ण करा लें.