Horoscope Today: शनिवार के दिन मेष, मिथुन, सिंह राशि वालों का मन परेशान रहेगा, मेष-मीन तक का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 23 September 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 23 सितंबर 2023, शनिवार का दिन कैसा रहेगा, जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 23 September 2023: ज्योतिष के अनुसार 23 सितंबर 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज कुंभ राशि वालों को धन और समय दोनों सही दिशा में लगाये, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में गवा देंगे. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातक को आज निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा और व्यवसाय में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी. राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से जनता के प्रिया बनेंगे और वह उनका बराबर साथ देगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. आप अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करने की कोशिश करें.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंद में रहने वाला है. आपको किसी बात को लेकर आपके मन में तनाव बना रहेगा और आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन आप किसी जरूरी जानकारी को किसी के सामने लीक ना होने दे, नहीं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं और आपको अपने परिवार की महत्वकाक्षाओ की पूर्ति समय रहते करनी होगी, नहीं तो परिवार का कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा. कोई मित्र आपकी सफलता में बाधा बन सकता है. बिजनेस में आप अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करें. आप अपने साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. आपको खर्चो को लेकर अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाना होगा, नहीं तो आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. कार्य क्षेत्र में यदि आपको कोई नई जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे पर अमल अवश्य करें. आपको अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपको अपने भाई व बहनों से रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो रिश्तो में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आप अपने कामों को लेकर आज किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनो भरा रहने वाला है. परिवार में किसी समस्या को लेकर आपका मन परेशान रहेगा और आपको किसी जोखिम भरे काम में निवेश करने से बचना होगा. यदि आपका मन किसी काम को लेकर परेशान चल रहा था, तो आपकी वह चिंता भी आज दूर होगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. आपको अपने बिजनेस में अपने सहयोगियों से पूरी मदद मिलेगी और वरिष्ठ लोगों से आप किसी जरूरी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आप अपने मित्रों के साथ कुछ पुराने पलों का आनंद लेंगे. यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए आपको किसी अच्छी स्कीम में धन लगाना होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है. आप जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आज आपको उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio
वृश्चिक राशि के जातकों को आज अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो समस्या होगी और आप अपने बढते खर्चों पर नियंत्रण बनाए, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं और बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आपको मेहनत के अनुसार लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आप अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला जुला रहने वाला है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और करियर में आज आपको अच्छी सफलता मिलती दिख रही है. कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपका प्रत्येक काम में पूरा साथ देंगे. आपकी कोई डील यदि लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह पूरी हो सकती है. विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का सोचा है, तो वह उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं, उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा और नौकरी में आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा. आप यदि मानसिक तनाव को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करें, जिससे वह दूर होगा. पिताजी से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कार्य क्षेत्र में एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा. नौकरी में आपको कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है और आपकी किसी निकटतम व्यक्ति से मुलाकात होगी. आप अपना धन और समय दोनों सही दिशा में लगाये, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में गवा देंगे. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. व्यापार में यदि आपका कुछ धन डूब गया था, तो वह आपको प्राप्त हो सकता है. आप अपने आलस्य को त्याग कर अपने कामों में आगे बढ़े, तभी आप उनसे अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे और परिवार में यदि किसी काम को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो उसे आपका वह काम आज पूरा हो सकता है,. वैवाहिक जीवन में यदि कुछ समस्याओं चल रही थी, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा.
Surya Grahan 2023: जल्द लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय