Horoscope Today 28 October 2023: ज्योतिष के अनुसार 28 अक्टूबर 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. आज वृश्चिक राशि वाले परिवार में चल रही कलह को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और कुछ नया करने के प्रयास सफल होंगे. राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. जीवनसाथी की सलाह  आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन आपको मान सम्मान में वृद्धि होने से  आपकी खुशी में का ठिकाना नहीं रहेगा. बिजनेस में आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं. माताजी से  आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं.



वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा.  आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे और संतान के करियर को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी  दूर हो सकती है. परिवार में बड़े सदस्य के साथ मिल बैठकर  आप सब कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं. पारिवारिक बिजनेस में  आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है और  आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातक  के लिए आज दिन सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. जल्दबाजी में यदि आपने कोई काम किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है और आप  किसी को धन उधार ना दे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है. यदि आपने किसी प्रॉपर्टी में निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नयी संपत्ति की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है.  रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है और आप अपनी संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे और आप अपनी जिम्मेदारियां को बखुबी निभाएंगे. आपका कोई मित्र  आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकता है.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपको आज अपने बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर पाएंगे. विद्यार्थी यदी किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा  पूरी हो सकती है. आपकी वाणी की सौम्यता  आपको मान सम्मान दिलवाएगी.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. किसी कानूनी मामले में  आपको सावधान रहना होगा और किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें. रोजगार में यदि आप किसी समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी आज दूर होगी. आप व्यस्त रहने के कारण अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं, जो बाद में आपके लिए कोई नई समस्या लेकर आ सकते हैं.


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय  रहने वाला है.  आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे और आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन किसी नए काम की पहल करना आपको  नुकसान दे सकता है. पिताजी की सेहत में  गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. परिवार में चल रही कलह  को  आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके कुछ नया करने के प्रयास  सफल होंगे. आपको यदि अपने किसी परिजन की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें.


धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को आज किसी काम में जोखिम उठाने से बचना होगा. आपको  बिजनेस को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमें  आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपका कोई पुराना मित्र  आपके घर दावत पर आ सकता है. संतान से  आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आपको किसी काम में ढील नहीं देनी है, नहीं तो समस्या खड़ी हो सकती है, लेकिन आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम जो आपका सिर दर्द बना हुआ था, वह पूरा हो सकता है.  आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें जीवनसाथी से सलाह मश्वरा अवश्य करें. संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. कारोबार में  आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है. आपके कुछ विरोधी  आपके बनते कामों में रोडा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा भी तुरंत मंजूरी मिल सकती है. कारोबार में  आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं.


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है.  आपको कुछ उलझने रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको समझ में नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किसे बाद में. आपको  ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करने से बचाना बेहतर रहेगा, नहीं तो इससे आपके रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है. बिजनेस में यदि आपने किसी को साझेदारी बनाया था, तो आपको उस पर पूरी नजर बनाकर रखनी होगी.


Kal Ka Rashifal: 28 अक्टूबर 2023 लग रहा चंद्र ग्रहण, मेष, वृश्चिक, कुंभ, मीन सहित ये राशियां सावधान, जानें कल का राशिफल