राशिफल 4 जुलाई 2024: मेष, मकर और कुंभ राशि के बिजनेसमैन आज रह सकते हैं परेशान, एस्ट्रोलॉजर से जानें 04 जुलाई का राशिफल
Rashifal 4 July 2024, Horoscope Today: पंचांग (Panchang) के अनुसार आज 4 जुलाई का दिन विशेष है. जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).
Rashifal 4 July 2024, Horoscope Today: ज्योतिष के अनुसार 4 जुलाई 2024, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 05:54 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेंगी. आज पूरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा.
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग, बुद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 03:58 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे.
वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा.
मेष राशि (Aries Horoscope)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ. गण्ड, बुद्धि योग के बनने से डिजाइनर कपड़ों. सॉफ्ट टॉय बनाने वाले, बटन बनाने वाले,जींस बनाने वाले,ड्राई क्लिनिंग बिजनेस से जुड़े लोगों की आर्थिक दिक्कतें खत्म होने से आपका बिजनेस गति पकड़ेगा. जिससे आपके चेहरे की खुशी लौट आएगी. बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी.
वर्कस्पेस पर आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. जॉब करने वालों को सीनियर के साथ काम करने का मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दें. उनके सानिध्य में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा .
लव और लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी. "भाषाओं का अनुवाद हो सकता है, भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है.
परिवार के संग बैठकर हंसी मजाक करें और हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखने का प्रयास करें जिससे कठिन समय भी आसानी से कट जाए, फॅमिली में आ उन्हें कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे.
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॅटिस पर्सन अपने अपने फिल्ड की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे. लव लाइफ जी रहें युवाओं के प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की आशंका है. ऐसे में अपने विवेक का प्रयोग करें. वर्तमान समय में आपको पर्सनैलिटी को सुधारने पर ध्यान देना होगा. नए द्वार के अनुसार स्वयं को अपडेट करें. जोड़ों और मांस के दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे .
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा. ट्रेडिंग बिजनेस, डोमेन विजनस, बॉय एण्ड सेल डोमेन, बिजनेस में सोच समझकर लिए गए फाइनेशियल डिसिजन बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा.
बिजनेसमैन दीर्घकालीन निवेश के लोन में आकर अल्पकालीन निवेश को नजरअंदाज करने से बचें, छोटे निवेश से भी बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे. वर्क स्पेस पर आपके कार्य आपको दूसरों की नज़र में ला सकता है.
जॉब करने वालों को मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने का मौका मिलेगा. जीविका के क्षेत्र में एक्टिव पर्सन के रोजगार में वृद्धि होगी जिसके चलते वह करियर से जुड़ी प्लैनिंग बनाते हुए नजर आएंगे. लव और लाइफ पार्टनर की मदद से आपकी परेशानिया में कमी आएगी.
फैमिली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी. ऑफिस की यात्रा के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है.मेडिकल का स्टडी में कम मन लगेगा. जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ंगे.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे क़ानूनी मामले उलझेंगे. मेहनत व इंडिकेशन के बाद भी आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े सफल अवश्य होंगे.
मौसमी बदलाव के चलते रिक्रूटमेंट एजेंसी लेंडर फॉन्फ्रेसिंग बिजनेसमैन को बिजनेस में मंदी देखने को मिल सकती है. जिसे लेकर बिजनेसमैन को घबराना नहीं है. बिजनेस में यह सब तो चलता रहता है.
टारगेट बेस्ड जॉब करने वालों को टारगेट पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. क्योंकि टारगेट अधूरा होने पर जॉब हाथ से जा सकती है.
एम्पलॉई पर्सन के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अडचन आने से अधर झूल में रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर से किया गया कोई वादा पूरा नहीं होने के लिए आपका लेजीनेस रहेगा. आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता और न ही भविष्य .
फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का महत्व जरूरी होता है. परिवार में अपने क्रोध से किसी का हृदय न दुखाएं. आपको अपनी संगत पर खास ध्यान देना होगा. समय अनुकूल न होने पर आप गलत लोगों की संगति में फंस सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है. बी.ई स्टूडेंट्स को करियर को लेकर दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी . बिजनेस में आपके प्रॉडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट टीम नीव का पत्थर साबित होगी. ब्रेकफॉस्ट कॉर्नर शॉप, प्लॉंट शॉप, अगरबत्ती, पेट फूड स्टोर के बिजनेसमैन बिजनेस से जुड़े लीगल काम को प्राथमिकता दें और उसे समय पर ही पूरा करने का प्रयास करें.
गुण्ड, बुद्धि योग के बनने से वर्क स्पेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे. जॉब करने वालों कुछ आलसी प्रवृत्ति के नज़र आप आशंका यह भी है कि आप ऑफिस से ऑफ लेकर घर पर आराम करेंगे.
लव और मैरिड लाइफ में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल करना होगा. कठोर वचन बुरा है. क्योंकि यह तन-मन को जला देता हैं. और मुद्दल वचन अमृत वर्षा के समान है. हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर अलर्ट रहें.
यदि बहुत दिनों से बड़ी बहन भाई से मेल मिलाप नहीं हुआ है, तो आपको उनसे मिलने की प्लैनिंग बनानी चाहिए. फमिली के सहयोग से आपके रूके हुए कार्य कम्पलिट होंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है. फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है. इंडस्ट्री बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी अपनाने से ऑर्डर को आप समय पर पूरा करेंगे कर पाएंगे जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी.
बिजनेसमैन द्वारा किए गए पिछले प्रयास वर्तमान में उन्नति दिलाने वाले साबित हो सकते हैं. वर्कस्पेस पर गलत कार्य और आलस्य से दूरियां बनाए रखें. अलस्य कुतो विद्या. अविरास्य कुतो धनम्. अधनस्य कुतो मित्र, अमित्रस्य कुतः सुखमः. अर्थात- आलसी को विद्या कहा, अनपढ मूर्ख को वन कहाँ निर्धन का मित्र कहाँ और अमित्र का सुख कहाँ . स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पॅटिस पर्सन अपने प्रोजेक्ट का समय पर पूरा कर पाएंगे.
लव और मैरिड लाइफ में आपको सरप्राईज गिफ्ट मिल सकता है. फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में दान-पुण्य आपका दिन गुजरेगा, मुश्किल समय में परिवार का सहारा बने और उनकी हिम्मत बनिये , मुसीबत के समय अपने ही अपनों के काम आते हैं. यदि किसी टूर पर जा रहे हैं, तो जरूरी सामान की पैकिंग करना न भूले, आपको इन सामानों की जरूरत पड़ सकती है.
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी. बिजनेस में बड़े प्रॉजेक्ट्स व क्लाइंट मिलने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. यूनिफॉर्म मेकिंग, टी-शर्ट डिजाइनिंग, बुटिक, कपड़े के बिजनेस में बिजनेसमैन को नेटवर्क मजबूत करना है. नए संपर्कों के माध्यम से लाभ उठाने में सफल रहेंगे.
वर्कस्पेस बेक बाइटिंग और फालतु के कार्यों को अवेयर कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे. चुगली करना उसका काम होता है, जो खुद किसी काम के नहीं होते है." होम लोन की फाइल अप्रूवल हो सकती है.
लव और शादीशुदा लाइफ में आ रही परेशानियों का खतमा होगा.
बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और प्लेयर को अपने- अपने फिल्ड में ढिलाई ना बरतें. यात्रा में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
तुला राशि (Leo Horoscope)
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा किसी से अनबन हो सकती हैं. डेली निड्स के बिजनेस में कुछ लॉस का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में नई प्लानिंग के विषय में प्लान करेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण फैसलों में कन्फियूजन की स्थिति बन सकती है.
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर की गई ज्यादा अपेक्षा आपके कार्य को बिगाड़ सकती है. जॉब करने वालों असफलता को हार न समझें, कई बार असफलता से ही सफलता की शुरुआत होती है.
यात्रा के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें. बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से बच्चे, जानकार व बुद्ध लोगों को जवाब देना मुश्किलों में डालेगा, फैमिली में आर्थिक समस्या होने से आपका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है.
पैसा सबकुछ नहीं लेकिन सबकुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है. लव और शादीशुदा लाइफ में आपका मन में डर रहेगा.स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी के समझ में न आने से परेशान रहेंगे. सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे .
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनेस में विस्तार की प्लानिंग करें. डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी. साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना आउटलेट ओपन करना चाहते है, तो सुबह 7.00 से 8:00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करें.
वर्कस्पेस पर आपका मदद करने वाला स्वभाव सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा. जॉब करने वालों को बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने की जरूरत है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय नर्म स्वभाव रखें. फैमिली में आपकी सभी के साथ अंडरस्टेडिंग बढेगी.
पॉलिटिक्ल लेवल पर धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और खासकर स्पॅट्स पर्सन, अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें स्वस्थ शरीर ही आपको आपके फिल्ड में आगे बढ़ाने में मदद करेगा. परिवार के वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी सुरक्षित करने पर फोकस करना होगा, इसके लिए आप प्रॉपर्टी और मियूचल फंड में इंवेस्ट कर सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगी. लव और शादीशुदा लाइफ पीसफुल रहेंगी. वर्कस्प्रेस पर न्यू पॉजेक्ट्स में बॉस द्वारा आपका नाम सजेस्ट किया जाएगा. जॉब खोजने वालों को किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से जॉब का अवसर प्राप्त होते की संभावना है. फैमिली के साथ शानदार लाइफ जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते हैं.
एग्जाम की तैयारी करने वालो के लिए कम्पिटिशन बढ़ सकता है. इसलिए मेहनत करने में आलस्य न करें. सामाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी.
दिन की शुरुआत योग प्रणायाम और भक्ति से करें प्रभु का स्मरण भजन कीर्तन करने से आप सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे. ट्रैवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी. स्वास्थ्य ही जीवन की हर खुशी का आधार है, वही लोग जिंदगी में सफल है जिन्हें खुद से प्यार है.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा. स्टेशनरी आइटम को बनाने के बिजनेस में किसी बड़ी कम्पनी का ऑडर मिलने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. बिजनेसमैन को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा.
वर्कस्पेस पर पॉजिटिव थिंकिंग आपको सबसे आगे रखेंगी. सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के समान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मुल्यवान हो जाता है. जॉब करने वालों ऑफिशियली जिम्मेदारियों को निभाने में इतने व्यस्त व्यस्त रहेंगे, जिसके चलते वह पर्सनल लाइफ को भी एक किनारे रख देंगे.
सोशल लेवल पर डिफिकल्ट टाइम में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे. लव और मैरिड लाइफ किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें. घर के आसपास हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में परिवार सहित सम्मिलित हो, साथ ही वहां के कामकाज की भागदौड़ भी संभाल, फैमिली में सभी की बातों को मानने में आपकी भलाई होगी. स्टूडेंटस आर्टिस्ट और प्लेयर को अपने फिल्ड पर कॉन्संट्रेशन को बरकरार बनाएं रखना होगा.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
चन्द्रमा 4थें हाउस में उन्हेंगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. इरिगशन सर्विस और फेबिक्स नेटेरियल मेनूफेक्चरिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर डिस्ट्रिब्यूटर एण्ड हॉलसेलर के साथ मीटिंग न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
आर्थिक वृद्धि से ज्यादा व्यय होता नजर आ रहा है, जिसे लेकर बिजनेसमैन कुछ परेशान हो सकते हैं. वर्कस्पेस पर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी आप प्रयास निरंतर करते रहें.
जॉब करने वालों को साजिशों से सावधान रहना है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा काम खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. फैमिली में एकाएक पैसों की दिक्कत झेलनी करनी पड़ सकती है. लव और लाइफ पार्टनर की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती ह. 'जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहे की किसी का दिल दुखाने की नहीं हो. स्टूडेंट्स. आर्टिस्ट और प्लेयर को बड़े निणर्य लेने से पहले अपने फैमिली करियर काउसलिंग, और सेल्फ एनालेसिस जरूर करें. शरीर में न्यूटिशियन्स व विटामिन्स की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगें जिससे दोस्त व रिशतेदारों की मदद करें. फायनेंशियल एड कंसलटेंट, एम्पलॉई लिजिंग बिजनेस यूज्ड इंडस्ट्रियल इक्यूपमेंट, टेम्परेरी एम्पलॉयमेंट ऐजेंसी बिजनेस का रेवेन्यू जनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें. बिजनेसमैन बड़े सौदे अपने नाम करने में सफल रहेंगे, आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत अच्छा है.
वर्कस्पेस पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे. जब तक हम समय का प्रबंधन, नहीं कर सकते, तब तक हम और कुछ नहीं संभाल सकते. जॉब करने वालों को मल्टी नेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है.
अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मौज मस्ती में दिन गुजरेगा. घर हो या बाहर सभी महिलाओं का सम्मान करें, शाम को वापसी के समय घर की महिलाओं के लिए कुछ मीठा जरूर ले जाएं, फॅमिली में चल रही प्लानिंग आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईया देगी. स्टूडेंट्स. आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन सेल्फ एनालिसिस जरूर करें जिससे आप स्वयं की ज्वालिटी को ज्ञान पाएंगे.
आपको संयमित रहना है खासकर बोलते वक्त विशेष ध्यान रखें. ऑफिशियल ट्रैवलिंग के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है.