14 January Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि वालों के जीवन में रहेगी कैसी हलचल, देखें 14 जनवरी का भविष्यफल
14 January Ka Rashifal: राशिफल का आकंलन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से किया जाता है. जानते हैं रविवार 14 जनवरी का दिन किस राशि के लिए कैसा रहेगा. साथ ही जानते हैं किन राशियों को आज क्या उपाय करनी चाहिए.

14 January Ka Rashifal: 14 जनवरी 2024 को रविवार का दिन रहेगा और पौष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सुबह 8 बजे तक रहेगी, इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी. इस दिन धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र रहेगा. आज रविवार को व्यातीपात योग और वरीयान योग रहेगा. चंद्रमा का संचार कुंभ राशि पर रहेगा. रविवार, 14 जनवरी को शाम 04:36से 05:57 तक राहुकाल रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज मेष राशि वालों का दिन उम्मीदों से भर रहेगा. मिथुन राशि वाले सेहत का ध्यान रखें. वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा. वहीं धनु राशि वालों के वैवाहिक जीवन में परेशानी रह सकती है. आज रविवार, 14 जनवरी का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं.
वृषभ राशि (Taurus): आप आज के दिन उत्साह में रहेंगे लेकिन कुछ चुनौतियां आपका ध्यान आकर्षित करेंगी. खर्चे बढ़ेंगे, सावधानी रखें. गृहस्थ जीवन को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुशनुमा समय का आनंद उठाएंगे. उपाय- आज के लिए इस राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आप साबुत उड़द का दान करें.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले लोगों के लिए आज रविवार का दिन उम्मीदों से भरा रहने वाला है. आर्थिक स्थिति में उन्नति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज किए गए कामों में सफलता भी मिलेगी, लेकिन काम को ध्यानपूर्वक करें वरना नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. उपाय- आज कर्क राशि वाले गाय को हरा घास खिलायें.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए कुछ नई समाचार लेकर आएगा. आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं. लेकिन आप अपनी सूझबूझ से और अपनी इनकम से खर्चों को पूरा कर पाएंगे. सेहत में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा. उपाय- आज के लिए इस राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आप शिवलिंग पर तिल अर्पित करें.
कन्या राशि (Virgo): आज के दिन को एक बढ़िया बनाने के लिए आप अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बेकार बातों पर ध्यान लगाने से आप अपने काम से पिछड़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें. सेहत ठीक ठाक रहेगी. उपाय- आज के लिए इस राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आप उगते सूर्य को अर्घ्य दीजिए.
तुला (Libra): आज के दिन को मजबूत बनाने में भाग्य भी आपकी सहायता करेगा. जो कुछ करना चाहेंगे उसमें सफलता मिलेगी लेकिन अपने ध्यान को एकाग्र करके ही काम करें. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में चल रही तनातनी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. उपाय- आज के लिए इस राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आप बजरंगबली की पूजा करना शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वाले आज रविवार के दिन को बढ़िया और सफल बनाने के लिए अपनी तरफ से पूरी मेहनत करते नजर आएंगे. अगर आप सच में ऐसा चाहते हैं तो आपको बेकार की बातों से बचना होगा, इस बात का विशेष ध्यान रखें. आज सेहत ठीक ठाक रहेगी. उापय- आज आप स्नान कर सबसे पहले उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंजि.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आप पूरी ईमानदारी से बिताना पसंद करेंगे. शादीशुदा लोग थोड़े से परेशानी में रहेंगे क्योंकि जीवन साथी का बर्ताव आपकी समझ से परे होगा. काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है जिससे आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे. उपाय-आज के लिए इस राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आप श्रमदान करने वालों को आप आर्थिक दान दीजिए.
मकर राशि (Capricorn): आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा. खर्चों में थोड़ी तेजी आने से मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी लेकिन यह अल्पकालीन है, इसलिए ज्यादा परेशान मत हों. सेहत उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रहेगी. गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. उपाय- आज के लिए इस राशि वालों के लिए खास उपाय है कि आप उड़द का दान करना शुभ रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
